सस्ते में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक, Tork Kratos Vs Oben Rorr में से यह बेस्ट

Tork Kratos Vs Oben Rorr

Tork Kratos Vs Oben Rorr : यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल वाली बाइक के मुकाबले में ज्यादा फायदेमंद होती है। बहुत सारी कंपनी ऐसी है, जिन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना शुरू कर दिया है।

अब ऐसे में अगर आप कोई Electric Bike लेने का विचार कर रहे हैं,तो आपके मन में अब कंफ्यूजन होगी l क्योंकि आप यह सोचेंगे कि किस कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक आपको लेनी चाहिए और कौन सा मॉडल आपके लिए सही रहेगाl

अगर आपको अपने सारे सवालों के जवाब जानने है,तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको Tork Kratos Electric Bike Vs Oben Rorr Electric Bike के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे और अंत में हम आपको यह भी बताएंगे कि दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में से कौन सी आपके लिए बेहतर रहने वाली है।

Tork Kratos Vs Oben Rorr
Tork Kratos Vs Oben Rorr

Tork Kratos Electric Bike Vs Oben Rorr Electric Bike  

अगर आपको Tork Kratos और Oben Rorr Electric Bike  मे कंफ्यूजन है, तो आप नीचे दी गई जानकारी को पूरी पढ़ने के बाद अपनी मनपसंद और बजट में आ रही बाइक को खरीद सकेंगे।

Range

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में अगर कंपैरिजन किया जाए, तो Oben Rorr की रेंज Tork Kratos से ज्यादा है।

Tork KratosOben Rorr
180 km/charge187 km/charge

और पढ़े : Hero Electric AE-29 स्कूटर की लॉन्च की खबर आयी सामने, सस्ती कीमत के साथ जबरजस्त रेंज

Top Speed

दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड लगभग एक समान ही है।

Tork KratosOben Rorr
105 Kmph100 kmph

Battery Details

SpecificationsTork KratosOben Rorr
Battery TypeLithium-ionLithium-ion
Charging Time6-7 Hour  2 hour
Fast ChargingNoYes
Oben Rorr

Acceleration & Torque

SpecificationsTork KratosOben Rorr
Torque38 Nm62 Nm

और पढ़े : 5 तरीके इस्तेमाल करें और अपनी Electric Vehicle को रखे सुरक्षित

Design Details

Tork Kratos और Oben Rorr दोनों बाइक देखने में काफी ज्यादा शानदार है। यह एक तरह से डिजाइन में स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है। Oben Rorr में में हेडलाइट को सर्किल की शेप दी गई है।

वहीं दूसरी ओर Tork Kratos में में हेडलाइट ट्रायंगल शेप के आकार की दी गई है। Tork Kratos में व्हाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक और डार्क ग्रे कलर अवेलेबल हैl वहीं दूसरी ओर Oben Rorr में येलो, रेड और ब्लैक कलर अवेलेबल हैl

Features

SpecificationsTork KratosOben Rorr
Company NameTorkRorr
Break Font and rearDiscDisc
Range180 km200 km
SpeedometerDigitalDigital
InsuranceRs 8714Rs. 4899
Drive TypeMid Drive Electric MotorBelt Drive
Ground Clearance165 mm230 mm
Motor TypeAxial Flux PMIPMSM Motor
Motor Power90001000
Fast ChargingYesNo
USB ChargingYesNo
Starting Push ButtonYesYes
DisplayNoYes
Charging PointYesYes
Anti Theft AlarmYesYes
NavigationYesNo

Pricing

 Tork Kratos Oben Rorr
1.37 Lakh  To 1.67 Lakh1.49 Lakh

Warranty details

Tork KratosOben Rorr
3 Years/60000 km3 Years/60000 kms
Tork Kratos

User Experience

Tork Kratos Electric Bike और Oben Rorr Electric Bike दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक शानदार हैl दोनों Bike के कस्टमर के द्वारा अच्छा रिस्पांस दिया गया हैl अगर आप भी इन इलेक्ट्रिक बाइक में से किसी को एक खरीदना चाहते हैं,तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन है l

और पढ़े : Joy E-Bike Mihos vs Vida V1 Pro: जानिए कौन सी स्कूटर होगी आप के लिए बेहतर

Tork Kratos Electric Bike और Oben Rorr Electric Bike मे से कौन से खरीदें

देखिए हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों बाइक के बारे में अच्छे से जानकारी दी है l अगर आप दोनों का कंपैरिजन करें तो ज्यादा रेंज वाली बाइक चाहिए, तो आप Oben Rorr को चुन सकते होl

यदि आपका बजट कम है, तो आप Oben Rorr को खरीद सकते हो l देखा जाए तो दोनों इलेक्ट्रिक बाइक के रेट में ज्यादा अंतर नहीं हैl Tork Kratos Electric Bike मे फास्ट चार्जिंग और यूएसबी कनेक्शन की अलग से फैसिलिटी मिल रही हैl

जो आपको Oben Rorr में नहीं मिलेगी। दोनों बाइक की गारंटी भी एक समान तीन सालों की दी गई है। हमने आपको सभी फीचर्स बता दिए हैं। हम तो यही कहेंगे कि आप अपने हिसाब से बजट के अनुसार दोनों में से कोई भी बाइक लेले, दोनों आपके लिए बेहतर है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *