Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Trinity Amigo Electric Scooter

इस आर्टिकल में हम Trinity Amigo Electric Scooter की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, स्पेसिफिकेशन, कलर, फीचर्स ( Price, Range, Top speed, Specification, Colour, Features in hindi ) के बारे में जानेंगे।

देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखकर बहुत से लोगो ने इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने लगे है। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग करने से पर्यावरण में प्रदुषण की मात्रा में कमी होती है। पर्यावरण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी, नई-नई स्कीम तथा बहुत-सी नीतियाँ लागू किया जा रहा है। इसलिए भविष्य को देखते हुए बहुत-सी कम्पनियाँ अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है। इसी दरमियान Trinity Motors कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Trinity Amigo Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है। जो काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

Trinity Amigo Electric scooter

Trinity Amigo Electric Scooter Details ( डिटेल्स )

Trinity Motors कंपनी के द्वारा ट्रिनिटी अमीगो स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग क्षमता 200 kg है। ट्रिनिटी अमीगो को फुल चार्ज होने में लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है। ट्रिनिटी अमीगो इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवल बैटरी दी गयी है। जिससे बैटरी की चार्जिंग खत्म हो जाने के बाद उसे गाड़ी में से निकालकर अपने घर या ऑफिस में ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकते है।

ट्रिनिटी अमीगो में कंपनी के द्वारा बूट स्पेस में चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है जिससे मोबाइल को आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बूट स्पेस में काफी जगह है जिससे अधिक सामान को आसानी से रख सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे जो नंबर प्लेट लगाया गया है उसके ऊपर एक छोटा सा LED लाइट दिया गया है। जिससे अँधेरे में भी नंबर प्लेट आसानी से दिख जाता है।

और पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Trinity Amigo Electric Scooter Specification ( स्पेसिफिकेशन )

Trinity Amigo Electric Scooter
FuelElectric
Vehicle TypeScooter
Net weight62 kg
Loading Capacity200 kg
Maximum Speed45 km/h
Motor48v/60v (30 mm magnetic) Brand Motor
Charging time3-4 hour
Mileage85-90 km (at 25 kmph)
Battery typeLithium-ion battery
Battery Capacity48v 30ah
HeadlightLED headlight with DRL ( Day Running Light )
Front BrakeDisc. Brake
WheelsAlloy
Controller12 tube waterproof sine wave controller
Warranty for Battery2 year warranty
Specification

और पढ़े : [New] Hero Eddy Electric Scooter | Milege | Top Speed | Full Details

Trinity Amigo Electric Scooter Features ( फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED headlights का उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Mobile charging port की सुविधा उपलब्ध है जिसके द्वारा ग्राहक आसानी से मोबाइल को चार्ज कर सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमोट कंट्रोल चाबी मिलती है जिसमे लॉक और अनलॉक दोनों बटन होते है तथा गाड़ी को चालू और बंद करने के लिए ऑन और ऑफ दोनों बटन होते है। जिसके द्वारा गाडी चलाने वाला व्यक्ति रिमोट के द्वारा गाड़ी को लॉक तथा अनलॉक कर सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Tubeless tyre का उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के द्वारा Motor, Controller, Charger तथा Battery के लिए 2 वर्ष की वारंटी दी जाती है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Dual Braking Technology का भी उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD Speedometer लगाई गयी है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-theft Alarm की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक को गाड़ी चोरी होने का डर कम होता है।
Trinity Amigo Electric Scooter

Trinity Amigo Electric Scooter Mileage ( माइलेज )

ट्रिनिटी अमीगो स्कूटर की माइलेज की बात करे तो यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 85 से 90 km तक का माइलेज देती है। मतलब कि गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति एक बार फुल चार्ज करने के बाद बिना टेंशन लिए 85 से 90 km तक आसानी से चला सकता है।

अन्य पढ़े :OLA Electric Scooter S1 and S1 pro | प्राइस | माइलेज | स्पेसिफिकेशन | टॉप स्पीड | बुकिंग

Trinity Amigo Electric Scooter Top Speed ( टॉप स्पीड )

ट्रिनिटी अमीगो स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 km प्रति घंटा है।

Trinity Amigo Electric Scooter Colour ( कलर )

ट्रिनिटी अमीगो स्कूटर यह 4 आकर्षक रंगो में उपलब्ध है। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है :

  • Metallic Rebel Red
  • Moon Silver
  • Passion Brown
  • Iris Purple

Trinity Amigo Electric Scooter Price ( प्राइस )

ट्रिनिटी अमीगो स्कूटर की प्राइस कंपनी के द्वारा लगभग 72000 रुपये तय किया गया है।

(1) Trinity Amigo इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम गुजरात में कहा है ?

Trinity Amigo इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम गुजरात में नहीं है यदि कोई गुजरात में रहने वाला व्यक्ति ट्रिनिटी अमीगो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहता है तो अपने नजदीकी राज्य के डीलर से कॉन्ट्रैक्ट करके ले सकता है।

(2) Trinity Amigo इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए डीलर की जानकारी कहा से मिलेगी ?

Trinity Amigo इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए डीलर की जानकारी हमें Trinity Motors कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.trinitymotorz.com/products-amigo.html पर से प्राप्त होगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *