TVS X और Ola S1 Pro में जानिए कौन सी बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS X VS Oa S1 Pro

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर का ज्यादा चलन चल रहा है लोग इलेक्ट्रिक को लेना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय समझ नहीं आता कि कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर है तो आज हम आपको दो ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरो के फीचर देखने के बाद आप आसानी से डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन-सा स्कूटर अच्छा लगेगा और कौन-सा नहीं आप आसानी से चुनकर अपने अकॉर्डिंग ले सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

TVS X और Ola S1 Pro के बारे में

आपको बता दे कि इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई सारे ऑप्शन है. कई कंपनियां है जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है और मार्केट में बेच रही है. इसमें OLA Electric, Ather, TVS समेत कई कंपनियां शामिल है। हालांकि टू व्हीलर कंपनी टीवीएस ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X ग्लोबली अनवील कर दिया है।

स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत से काफी ज्यादा है, TVS X का सीधा मुकाबला OLA S1 Pro (Gen 2) के साथ हो सकता है। हालांकि TVS X स्कूटर की कीमत और OLA S1 Pro (Gen 2) से करीब ₹1 लाख ज्यादा है लेकिन फीचर के मामले में कौन सा स्कूटर किसको मार दे रहा है ,यह आपको जाना बहुत ही जरूरी है तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं।

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।

TVS X Vs OLA S1 Pro: Price

सबसे पहले आपको बता दे की TVS X स्कूटर की कीमत 2.49 लाख रुपए शोरूम कीमत है, वही OLA S1 Pro (Gen 2) कीमत 1.47 लख रुपए शोरूम की कीमत रखी गई है। दोनों स्कूटर में तकरीबन 1 लाख का फर्क दिखा जा सकता है. ऑटो बाजार में ओला का स्कूटर सबसे महंगा था। लेकिन टीवीएस एक्स की कीमत में ओला S1 प्रो को भी पीछे छोड़ दिया है.यदि आपको इस दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर समय से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद है तो आप इसे आसानी से अपनी बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

TVS X Vs OLA S1 Pro: Top Range

आपको बता दे कि किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप रेंज बता सकती है कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना माइलेज देता है. आपको बता दे की TVS X की टॉप रेंज की बात की जाए, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 KM की रेंज देता है ,वही ओला की बात की जाए तो ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro सिंगल चार्ज पर रेंज 195 KM है.

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs TVS iQube ST | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सही है।

TVS X Vs OLA S1 Pro: Speed

आपको बता दे TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 kmph है और ओला इलेक्ट्रिक के S1 प्रो की टॉप स्पीड 120 kmph है। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है। आपको बता दे की दोनों ही स्कूटर 11 किलोवाट का पिक जेनरेट करते हैं। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट में बताया गया है। कि टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है, वही जो OLA S1 Pro में 2.6 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है.

TVS X Vs OLA S1 Pro: Features

आपको बता दे कि दोनों स्कूटर की फीचर पर नजर डाली जाए तो TVS X में 10.2 इंच की X-Tilt TFT पैनारॉमिक डिस्प्ले मिलती है. इस डिस्प्ले पर आप युटुब ,फेसबुक चला सकते हैं और साथ में गेमिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूटर में आपको नेविगेशन का भी ऑप्शन मिलता है.इसके अलावा स्कूटर में स्मार्ट हिल होल्ड टेक्नोलॉजी के साथ व्हीकल कंट्रोल मिलता है.

AspectsTVS XOla S1 Pro
Battery Capacity4.44 KWh4 KWh
Range140 Km/Charge181 Km/Charge
Top Speed105 Km120 Km
Motor Power7000 Watt5500 Watt
Front BrakeDiscDisc
Charging Time80% 3h 40 Minutes6.5 Hrs
Peak Power11kw11 KW
Charger950w750w
SuspensionTelescopic( Front ), Mono Shock (Rear)Telescopic( Front ), Mono Shock (Rear)
Boot Space19 L34 L
Instrument Cluster10 Inch7 Inch
Seat Height770 Mm805mm
WheelAlloyAlloy
Price2.5 Lakhs1.48 Lakhs

OLA S1 Pro की बात करें तो इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस है। आइकॉनिक हेडलैंप उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्कूटर को काफी टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इसमें प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड है। जो इस OLA S1 Pro को अच्छा और बेहतरीन लुक देता है .यदि आप इस दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आप आसानी से इसे अपने नजदीकी शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं और अपने घर ले जा सकते हैं.

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *