Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर तथा फीचर्स

Ujaas eGo La Electric Scooter

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, रेंज, रिव्यु, कलर, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Ujaas eGo LA Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Range, Review, Colour, Specification, Launch date, Features and Details in Hindi )

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन बढ़ने की वजह से भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलती है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने मिलती है।

भारतीय बाजार में लोगो को अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेगा जिसका नाम Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे Ujaas कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है।

Ujaas eGo La

तो आईये इस आर्टिकल में Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

लोगो के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक अच्छा विकल्प है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पावर 250 वाट का है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lead Acid प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसका चार्जर वाल्ट 48V / 60V है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टोरेज कैपेसिटी 8 लीटर की है।

Ujaas eGo La Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट एंड रियर दोनों में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। जिसके नाम निचे बताया गया है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड तथा पूरी डिटेल्स

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताये अनुसार है।

Ujaas eGo LA Electric Scooter
Battery TypeLead Acid
Charging Time6-7 Hour
Charger Volt48V / 60V
Motor Power250 Watt
Storage Capacity8 Litre (Approx.)
Speed Selection3 + R
BrakesFront : Drum Brake
Rear : Drum Brake
SuspensionTelescopic / Hydraulic
TyresFront : 3.10 x 10
Rear : 3.10 x 10
Tyres TypesTubeless
Specification

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या यह स्कूटर लेना चाहिए?

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्टी हेडलाइट दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड की सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए रिवर्स गियर दिया हुआ है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग के लिए मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट भी दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Keyless Riding की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Tubeless टायर दिए गए है जो की काफी अच्छे होते है।
Ujaas eGo La Electric Scooter

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : Hero Vida V1 Electric Scooter से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

Ujaas कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। दोनों कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Red ( लाल )
  • Blue ( ब्लू )

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज ( रेंज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर का माइलेज ( रेंज ) देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने 6 से 7 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़े : Hero Electric Atria LX स्कूटर की प्राइस, फीचर्स सहित पूरी डिटेल्स

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 39,880 रुपये रखी गयी है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितने कलर में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर लॉन्च किया गया है।

(2) Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का माइलेज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बार 75 किलोमीटर का रेंज देती है।

(3) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lead Acid प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *