307 KM चलने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Ultraviolette F77 हुई लॉन्च, जानिए टॉप स्पीड, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन तथा पूरी डिटेल्स

Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, रेंज, लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी ( Ultraviolette F77 Electric Bike Price, Mileage, Top Speed, Colour, Variants, Range, Launch Date, Specification, Features and Details in Hindi )

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक जुड़ने जा रही है जिसकी प्राइस तो ज्यादा होगी परन्तु इस बाइक के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन देखकर आप एकदम से दंग रह जाओगे।

और साथ ही साथ इसमें बहुत से स्पेसिफिकेशन ऐसे दिए होंगे जो की भारत में अभी तक किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक में नहीं देखने को मिले।

जी हाँ, में उल्ट्रावॉयलेटे (Ultraviolette) की तरफ से आने वाली उनकी नयी इलेक्ट्रिक बाइक F77 की बात कर रहा हूँ। जो की भारतीय बाजार में लॉन्च हो गयी है।

Ultraviolette F77 Electric bike

तो चलिए इस आर्टिकल में Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जानेंगे।

और हाँ, आगे बढ़ने से पहले मेरी एक छोटी सी request है की अगर यह information आपको अच्छी लगे तो प्लीज अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अन्य लोंगो को शेयर करें जिससे उन्हें भी इस प्रकार की जानकारी पता चले।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक डिटेल्स ( Details )

Ultraviolette कंपनी के द्वारा स्पोर्ट इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 को दो वैरियंट्स F77 तथा F77 Recon को लॉन्च कर दिया गया है। जिसके सभी फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन काफी शानदार है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग 23 ऑक्टोबर 2022 से ही शुरू कर दिया है ग्राहक यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग मात्र 10,000 रुपये देकर कर सकते है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरुआत जनवरी 2023 से किया जायेगा।

Ultraviolette F77 Electric bike Details

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में पीक पावर 27 kW तथा टार्क 85 Nm की है तथा Ultraviolette F77 Recon इलेक्ट्रिक बाइक में पीक पावर 29 kW तथा टार्क 95 Nm का है।

दोनों वैरिएंट की इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। F77 में बैटरी कैपेसिटी 7.1 kWh की है तथा F77 Recon में बैटरी कैपेसिटी 10.3 kWh की है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 8 वर्ष की वारंटी दी जायेगी।

कंपनी के द्वारा F77 इलेक्ट्रिक बाइक पर 3 वर्ष तथा 30,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दिया जायेगा। जबकि F77 Recon इलेक्ट्रिक बाइक में 5 वर्ष तथा 50,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दिया जायेगा।

कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक, Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक, Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक तथा Hop OXO इलेक्ट्रिक बाइक को कड़ी टक्कर देगी।

यह भी पढ़े : Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक 6.50 लाख में हुई लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक वैरिएंट्स ( Variants )

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों वैरिएंट्स के नाम निम्नानुसार है।

  • Ultraviolette F77
  • Ultraviolette F77 Recon
Ultraviolette F77 Recon

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताये गए है।

(1) Engine and Transmission

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
Motor Type
Motor Power
Peak Power27 kW29 kW
Battery TypeLithium-ionLithium-ion
Battery Capacity7.1 kWh10.3 kWh
Torque85 Nm95 Nm
Vehicle Warranty 3 Years / 30,000 km whichever is earlier5 Years / 50,000 km whichever is earlier
Battery Warranty8 Year8 Year
Specification

(2) Fuel and Performance

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
FuelElectricElectric
Top Speed140 kmph147 kmph
Range206 km307 km
Acceleration (0-60 kmph)3.4 seconds3.1 seconds
Acceleration (0-100 kmph)8.3 seconds8 seconds
Fuel and Performance

(3) Charging Details

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
Charging timeStandard Charger : 35 km per hourStandard Charger : 35 km per hour
Charging timeBoost Charger : 65 km per hourBoost Charger : 65 km per hour
Charging Details

(4) Suspension

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
Body TypeElectric BikeElectric Bike
Front Side SuspensionForkFork
Rear Side SuspensionAdjustable MonoshockAdjustable Monoshock
Suspension

(5) Dimensions and Weight

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
Seat Height800 mm800 mm
Wheelbase1340 mm1340 mm
Ground Clearance160 mm160 mm
Kerb Weight197 kg187 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
Wheel typeAlloyAlloy
Tyre TypeTubelessTubeless
Front BrakeDisc. BrakeDisc. Brake
Rear BrakeDisc. BrakeDisc. Brake
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Ultraviolette F77Ultraviolette F77 Recon
HeadlightLEDLED
Tail lightLEDLED
Turn Signal LampLEDLED
Electricals

यह भी पढ़े : जानिए Odysse Electric Evoqis बाइक की डिटेल्स तथा फीचर्स

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में हेडलाइट, टेललाइट तथा टर्न सिग्नल लैंप सभी लाइट LED की दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में 3 राइड मोड दिए गए है जिसमे Glide, Combat तथा Ballistic का समावेश होता है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में 5 इंच की TFT डैशबोर्ड दिया गया है जिसे मोबाइल के द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में Adaptive Dash Lighting दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में व्हीकल लोकेटर जैसे भी फीचर्स दिए गए है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में Regenerative Braking की सुविधा उपलब्ध है।
Ultraviolette F77 Electric bike

यह भी पढ़े : फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करे

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक कलर ( Colour )

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक को तीन आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। तीनो कलर के नाम निचे बताये गए है।

  • Airstrike
  • Shadow
  • Lasor

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक टॉप स्पीड ( Top Speed )

यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो ,यह इलेक्ट्रिक बाइक में Ultraviolette F77 वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक में Ultraviolette F77 Recon वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है।

और पढ़े : जानिए SBI इलेक्ट्रिक कार लोन डिटेल्स

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज ( Mileage )

यह इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज ( रेंज ) की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक की Ultraviolette F77 वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद IDC ( Indian Driving Certified ) के तहत 206 किलोमीटर का माइलेज (रेंज) देगी।

यह इलेक्ट्रिक बाइक की Ultraviolette F77 Recon वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद IDC ( Indian Driving Certified ) के तहत 307 किलोमीटर का माइलेज (रेंज) देगी।

Ultraviolette F77 Recon Electric bike

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस ( Price )

भारतीय बाजार में कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की Ultraviolette F77 वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 3.80 लाख रुपये रखी गयी है।

जबकि यह इलेक्ट्रिक बाइक की Ultraviolette F77 Recon वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 4.55 लाख रुपये रखी गयी है।

कंपनी के द्वारा 23 ओक्टोबर 2022 से Pre-booking चालू कर दिया गया है ग्राहक यह इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 10000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते है।

FAQs

(1) Ultraviolette F77 Recon वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक को कितने कलर में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक को तीन कलर लॉन्च किया गया है।

(3) यह इलेक्ट्रिक बाइक को कितने रुपये देकर बुकिंग कर सकते है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग 10000 रुपये देकर कर सकते है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *