Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, फीचर्स, टॉप स्पीड, डिटेल्स हिंदी में

Velev Motors VEV 01

Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कलर तथा डिटेल्स ( Velev Motors VEV 01 Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Specification, Features, Colour and Details in Hindi )

पुरे भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों ने धूम मचा कर रखा है। पेट्रोल-डीजल के वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोग अधिक आकर्षित हो रहे है। भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढे तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी जैसे मदद भी किया जा रहा है।

electric scooter

लोगो का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति आकर्षण को देखकर बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है ऐसी दरमियान Velev Motors कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज, टॉप स्पीड, प्राइस, फीचर्स, कलर तथा डिटेल्स के बारे में हिंदी में जानेंगे।

Velev Motors VEV 01 Details ( डिटेल्स )

Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 3-4 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर पावर 250 W का है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 3 रंगो में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 100 किलोग्राम की है।

Velev Motors VEV 01

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की होने की वजह से इस स्कूटर को वही लोग पसंद करते है जिसे ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे एक स्पेस दिया होता है जिसमे स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति अपना सामान रख सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वजन में काफी हल्के होते है।

अगर आपके मन में Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों का जवाब दे सके।

और पढ़े : [New] TVS iQube Electric Scooter की रेंज, प्राइस, टॉप स्पीड

Velev Motors VEV 01 Specification ( स्पेसिफिकेशन )

(1) Overview

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
FuelElectric
Range60-70 km/charge
Top Speed25 kmph
Motor Power250 W
Battery TypeLithium-ion
Overview

(2) Engine and Transmission

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
Motor TypeBLDC Hub Motor
Motor Power250 W
Battery Capacity48 V / 20 Ah
Battery typeLithium-ion
Drive TypeHub Motor
TransmissionAutomatic
Engine and Transmission

(3) Fuel and Performance

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
FuelElectric
Top Speed25 kmph
Range60-70 km/charge
Load Carrying Capacity100 kg
Kerb Weight33 kg
Fuel and Performance

(4) Charging

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
charging time3-4 Hours
Charging

(5) Dimensions

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
Length1550 mm
Width700 mm
Height1000 mm
Dimensions

(6) Wheels and Brakes

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
Wheel TypeAlloy
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Wheels and Brakes

(7) Electricals

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपको स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो , तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Velev Motors VEV 01 Features ( फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर तथा डिजिटल ट्रिपमीटर लगा हुआ है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्कूटर को चालू करने के लिए पुश स्टार्ट बटन दिया गया है जिसके द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से चलु कर सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी लाइट LED की लगी हुई है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट तथा रियर ब्रेक दोनों टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 1 वर्ष तक की वारंटी दिया जाता है।
electric scooter

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Velev Motors VEV 01 Mileage ( माइलेज )

Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 से 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। मतलब की सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

और पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Velev Motors VEV 01 Top Speed ( टॉप स्पीड )

Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कम होने की वजह से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग कम पसंद करते है।

Velev Motors VEV 01 Colour ( कलर )

ग्राहकों को Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाल, ब्लू तथा येल्लो ( Red, Blue and Yellow ) 3 रंगो में देखने को मिलती है। कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए 3 रंगो का विकल्प दिया गया है। जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सके।

Velev Motors E-scooter

Velev Motors VEV 01 Price ( प्राइस )

Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस कंपनी के द्वारा 32500 रुपये तय किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की रोड प्राइस सभी शहरों में बदलती रहती है।

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्दियो को जरूर शेयर करे। जिससे यदि आपके दोस्त तथा सगे-सम्बन्दित लोग यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हो तो उन्हें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित जानकारी प्राप्त हो। आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों के जवाब दे सके।

और पढ़े : OLA Electric Scooter S1 and S1 pro | प्राइस | माइलेज | स्पेसिफिकेशन | टॉप स्पीड | बुकिंग

FAQ

(1) इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं ?

हाँ, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.velevmotors.in/ पर जाकर बुक कर सकते है।

(2) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के द्वारा कितने रंगो में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के द्वारा 3 रंगो में लाल(RED), ब्लू(Blue) तथा येलो(Yellow) रंग में लॉन्च किया गया है।

(3) इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी कितनी है ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 100 kg की है।

(4) इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन-से प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में कितना समय लगता है ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 3-4 घंटे जितना समय लगता है।

अन्य पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *