प्रीमियम स्कूटर में गिनी जाने वाली Vespa का Electric स्कूटर इतना सस्ता, जानें पूरी खबर

vespta electric scooter

Vespa Elettrica Scooter : Vespa स्कूटर की जानी मानी ब्रांड है, इस कंपनी की स्कूटर को दुनियाभर में आइकोनिक डिज़ाइन, रेट्रो स्टाइल और अपनी चार्म के लिए पसंद किया जाता है। वेस्पा इलेट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2020 में शो किया गया था। इस स्कूटर के भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है लेकिन इतालवी ब्रांड एक मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रहा है ।

देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में इस स्कूटर की लॉन्चिंग को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करें तो, कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के निर्माण में काफी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया है।

vespa

वहीं इसमें पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ आधुनिक फीचर्स दिया है। अगर आप भी क्लासिक लुक वाली एक इलेक्ट्रिक  स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

यहाँ आज इस आर्टिकल में हम इस स्कूटर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको देंगे, तो इसे पूरा पढ़े …..

और पढ़े : Joy E-Bike Mihos vs Vida V1 Pro: जानिए कौन सी स्कूटर होगी आप के लिए बेहतर 

Vespa Elettrica Design

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक लुक में डिज़ाइन करने वाली है। इसमें गोल हेडलाइट, कर्व बॉडी, क्रोम डिटेल्स और अनोखी फ्रंट शील्ड लुक को इन्हांस करने के लिए दी जाएगी । इलेट्रिका में ग्रिप्स और रियर ग्रैब रेल ब्रैकेट पर वेस्पा लोगो जैसे उत्तम दर्जे के टच भी होगी।

Vespa Elettrica Specification

Range100 km/charge
Charging Time3.5 Hr
Top Speed70 km/hr
Motor TypeDC Motor
Motor Power3600
Battery TypeLi-ion
Fuel TypeElectric
ABSno
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless

और पढ़े : एक और नई Electric Scooter, किमंत सिर्फ 75 हजार, रेंज 100 KM की

Vespa Elettrica Motor और Battery

वेस्पा इलेट्रिका एक 4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईको मोड में प्रति चार्ज 100 किमी और पावर मोड में 70 किमी की रेंज देती है।

220V सॉकेट का यूज करके इसे पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है और इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से ड्राइव कर सकेगें ।

vespta electric scooter

Vespa Elettrica Suspension और Features

वेस्पा इलेट्रिका में एक ट्रेलिंग लिंक फ्रंट सस्पेंशन, सिंगल रियर शॉक अब्जरबेंट्स के साथ आयेगी । इस स्कूटर में 200 mm डिस्क और 140 mm ड्रम के साथ 12 इंच का फ्रंट और 11 इंच का रियर अलॉय व्हील है ।

और पढ़े : Ampere Magnus EX vs Okinawa Praise जानिए कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट

इसके फीचर्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, टीएफटी स्क्रीन, वेस्पा मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ कॉल/मैसेज डिस्प्ले शामिल हैं।

vespta electric scooter

Vespa Elettrica Price

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे साल 2024 में 90,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *