192 KM रेंज वाला Vinfast Feliz S इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पहली बार लॉन्च

vinfast feliz s Details

जैसा कि आप सभी जानते हैं की मार्केट में रोजाना नए-नए गाडियां लांच होती रहती है। लोग अपने मुताबिक उसे खरीदने रहते हैं उन्ही गाड़ी में से एक है इलेक्ट्रिक गाड़ियां, आज कल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।

उसी को मध्य उसी के तहत लोग उसे लेना भी पसंद कर रहे हैं हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vinfast Feliz S लांच हुई है जिसे एक बार चार्ज करने पर वह 192 KM की रेंज देगी। इस स्कूटर की क्या खासियत है। आज हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं।

Vinfast Feliz S Electric Scooter

Vinfast Feliz S Electric Scooter

आपको बता दी कि  Vinfast Feliz S बैटरी पर चलने वाली दो पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिससे वियतनाम की कंपनी Vinfast द्वारा बनाया गया है, और यह एक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बाजार में सबसे महत्वपूर्ण नाम से जाने वाली एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

SpecificationDetails
Range192 KM
Top Speed 78 KMPH
Battery TypeLPF Battery
Battery Capacity3.5 kWh
Charging Time6 Hours
BreaksDisc Break
Vinfast Feliz S Specifications

 Vinfast Feliz S Design & Colors

Vinfast Feliz S Design

Vinfast Feliz S में बेहतरीन सुंदर फ्रंट और साइड प्रोफाइल दिया गया। इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में बॉडी डिजाइन भी काफी अत्यधिक पावरफुल बनाया गया है। आपको बता दे की  Vinfast Feliz S मार्केट में 5 तरह के रंगों में उतारी जाएगी।

  • Moss Green
  • Gloss Black
  • Wine Red
  • Pearl White-Black
  • Silver

इस Vinfast Feliz S इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉलर ऑप्शन दिए गए जैसे कि ग्रीन ब्लैक रेड वाइट सिल्वर सभी कलर काफी सुंदर लगते हैं।

और पढ़े : Tata Ace EV Price – Specifications, सबकुछ जो जानना बेहद जरूरी।

Vinfast Feliz S Features

Vinfast Feliz S design

इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्क्रीन, एलइडी लाइट, यूएसबी चार्जर है, डीआरएल लाइट, डिस्क ब्रेक, रिमोट और अनलॉक रीडिंग मोड इत्यादि देखने को मिल सकते हैं। इसमें 25 Liter का Boot Space भी मिलता है जो काफी सामान को लोड करके आसानी ले जाये जा सकता है।

Vinfast Feliz S Range

Vinfast Feliz S Range

Vinfast Feliz S मार्केट में लांच होने के लिए लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। कंपनी इसकी लॉन्च की डेट कभी भी सबके सामने ला सकती है। आपको बता दे की कंपनी दावा करती है कि यह एक बार सिंगल चार्ज होने पर 192 KM तक की रेंज देगी।

वहीं इसमें आपको 3.5 kwh की LPF बैटरी बैकअप दिया जाएगा, जिसके साथ मैं आपको In-hub Electric Motor का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जो आपका सफर को बहुत ही बेहतरीन और आम आरामदायक बना सकता है।

Vinfast Feliz S Top Speed

Vinfast Feliz S Top Speed

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 78 KM की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। वही यह स्कूटर आपको एक फास्ट चार्जर के साथ मिलता है। जो केवल इस स्कूटर को 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देता है।

Vinfast Feliz S की किमंत

Vinfast Feliz S की किमंत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की किमंत 1 से 1.5 लाख रुपये के करीब होगी। वही इस स्कूटर को भारत में 2023 के आखरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Vinfast Feliz S की किमंत

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि उनको भी इसके बारे में पता लग सके धन्यवाद।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *