वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार भारत में आई तो मचाएगी तहलका! जानें रेंज, कीमत और फीचर्स | Vinfast VF6 Electric Car

VinFast VF6 Electric car

जैसा कि आप सभी जान रहे हैं कि भारत में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग को लेकर विदेशी निर्माता कंपनी अभी काफी ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में वियतनाम कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार मकर ईवी को घरेलू मार्केट में उतरने की प्लानिंग शुरू कर दी है ,

आपको बता दें कि यह ईवी निर्माता ग्लोबल मार्केट में Tesla और BYD जैसे ब्रांड को टक्कर देती हैं.आज हम आपको बताएंगे ,अगर VinFast भारत में आएगी तो इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे चलिए आपको बताते है।

Vinfast VF6 Electric Car

Vinfast VF6 Electric Car पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की 2022 में Paris Motor Show में वियतनाम कंपनी द्वारा दिखाया गया था।

Vinfast VF6 Electric Car
Vinfast VF6 Electric Car

इसका उत्पादन शुरू हो गया है और इसकी बिक्री 2024 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी, Vinfast VF6 Electric Car बाजार में इस crossover electric SUV की ओर ध्यान खींचने वाली चीजों में से एक इसका मूलरूप से अनोखा डिजाइन है. इसके अतिरिक्त Vinfast VF6 Electric Car अमेरिकी बाजार के दशक के लिए अधिक आकर्षक होगी।

Vinfast VF6 Electric Car Design

Vinfast VF6 Electric Car की डिजाइन की बात की जाए ,तो इसमें कॉम्पैक्ट crossover electric SUV का बाहरी हिस्सा बेहद मजबूत और आकर्षक है जो कि इसको बहुत ही अट्रैक्टिव बनता है. जो इसे Vinfast के और इलेक्ट्रिक कारों के समान एक बहुत ही अच्छी श्रेणी की इलेक्ट्रिक SUV बनाता है।

Vinfast VF6 Electric Car Interior Design
Vinfast VF6 Electric Car Design

Vinfast VF6 Electric Car इंटीरियर की बात करें तो, इस कार के स्टीयरिंग व्हील्स में बेहद स्पोर्टी लुक और नीचे की तरफ फ्लैट डिजाइन है। Vinfast VF6 Electric कार का central console भी बेहद स्टाइलिश है ,और इसमें कप होल्डर और अन्य स्टोरेज फैसिलिटी भी दिए हुए हैं। विनफ़ास्ट VF6 में, पुश बटन ट्रांसमिशन का भी उपयोग किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको बेहतरीन लेदर फिनिश की सीट्स (Leather Seats), 12.9 इंच की फुल टच स्क्रीन, 5 लोग की सीटिंग अरेंजमेंट, एडवांस्ड हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, पैनोरोमा सनरूफ ग्लास, तथा कम्फर्टेबले स्पेस देखने को मिलता है जो इस कार को बेहद आरामदायक तथा सेफ बनता है।

Vinfast VF6 Electric Car Variants

Vinfast VF6 Electric Car को Eco and Plus दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो आकार और रेंज के मामले में एक दूसरे से बिलकुल अलग होंगे हैं। इस कार के दोनों वेरिएंट की कीमतें अलग-अलग होंगी, जिससे ग्राहक अपनी पसंदीदा कीमत पर अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक SUV का चयन कर सकेंगे।

Vinfast VF6 Electric Car Dimensions

SpecificationEcoPlus
Wheelbase107.5 inches107.5 inches
Length166.9 inches166.9 inches
Width71.7 inches71.7 inches
Height62.8 inches62.8 inches

Vinfast VF6 Electric Car Features

Vinfast VF6 Electric Car के features की बात की जाए तो इस कर में आपको बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको विंडो को आप ऑटोमेटेकली अपने ड्राइविंग सीट से ही कंट्रोल कर सकते हैं, इसमें आपको ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिलती है तथा इसमें आपको ड्राइविंग ऑटोमोड (Auto-mode) मिल जाएगा जिसमें आप इसे ऑटोमेटेकली कंट्रोल कर सकेंगे ,तो यह ऑटोमेटेकली चलेगी।

VinFast VF6 Electric Car design
Vinfast VF6 Features

इसमें आपको बेहतरीन व्हील्स देखने को मिलेंगे जो इसकी लुक को और भी बेहतरीन बनाते हैं इसमें बैटरी बैकअप बहुत ही हाई क्वालिटी का मिलेगा जो कि इसकी लाइफ को बढ़ाता है.

Vinfast VF6 Electric Car Specifications

इस इलेक्ट्रिक कार की स्पेसिफिकेशन की तरफ देखे तो इसमें 237 Mile की रेंज, 201 HP की पॉवर, 310 Nm का मैक्सिमम टार्क, 59.6 KWh की बैटरी कैपेसिटी जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है।

SpecificationEcoPlus
Range248 miles237 miles
Battery capacity59.6 kWh59.6 kWh
Max power174 hp201 hp
Max Torque184 lb-ft or 250 Nm228 lb-ft or 310 Nm
OTA updatesYESYES
DrivelineFWDFWD
Seating capacity55

Vinfast VF6 Electric Car Price

Vinfast VF6 Electric Car जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसमें 59.6kWh बैटरी पैक मिलता है। यह electric SUV 400 किमी तक की WLTP-certified– रेंज का दावा करती है और इसकी कीमत 35 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Vinfast VF6 Electric Car Price
Vinfast VF6 Price

Vinfast VF6 कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV के दोनों वेरिएंट की अनुमानित कीमत इस प्रकार है:

  • VinFast VF6 ECO – Starting at an estimated $30,000
  • VinFast VF6 Plus – Starting at an estimated $35,000

और पढ़े : जल्द ही लॉन्च होगी ये नई Electric Car, Creta EV भी शामिल

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *