|

वॉल्वो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी | Volvo XC40 Recharge Car Price

volvo xc40 electric car specifications in hindi

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग टाइम, मोटर पावर, कलर, वारंटी डिटेल्स, इंटीरियर डिज़ाइन, एक्सटेरियर डिज़ाइन, तथा अन्य स्पेसिफिकेशन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी। (Volvo XC40 Recharge Electric car Price, Top Speed, Range, Battery Capacity, Charging Time, Design, and other Specification)

अभी वॉल्वो ने भी अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दी है। जो की एक प्रकार की लक्ज़री SUV इलेक्ट्रिक कार है। इस प्राइस रेंज के साथ यह कार Kia EV6, Mercedes Benz EQC, Jaguar I Pace, BMW iX वगेरे को टक्कर देगी।

तो चलिए इस आर्टिकल में वॉल्वो की इस इलेक्ट्रिक की की सभी डिटेल्स जैसे की कीमत, रेंज, बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग टाइम, टॉप स्पीड वगेरे को जानते है।

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार डिटेल्स

भारत में वॉल्वो की पहेली इलेक्ट्रिक कार का मॉडल नाम XC40 Recharge है। यह इलेक्ट्रिक कार एक कॉम्पैक्ट SUV डिज़ाइन के साथ बहुत सरे स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच हुयी है।

Volvo XC40 Recharge Price

Volvo XC40 Recharge Electric car के हाइलाइटिंग फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह कार 78KWh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी, 418 Km की रेंज, 180 की टॉप स्पीड, 4.9 सेकण्ड्स में 0 – 100 Kmph की स्पीड, तथा Google Powered Digital System जैसे फीचर्स का समावेश होता है।

Volvo XC40 Recharge Electric car सिर्फ एक वैरियंट के साथ आती है जो की P8 AWD है। इस के सभी व्हील ड्राइव (All Wheel Drive) करते है।

वॉल्वो ने लांच के समय सिर्फ 150 कार की ही बुकिंग ओपन की थी जो की सिर्फ 2 घंटो में ही क्लोज हो गयी। मतलब वॉल्वो की सभी इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 2 घंटो में ही booked हो गयी थी। जिससे वॉल्वो की इस इलेक्ट्रिक कार का कितना क्रेज है यह पता चलता है।

क्या आप यह जानते हैं? : Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की रेंज

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन (Specification)

Volvo XC40 Recharge car range top speed charging time

(1) Engine and Transmission

Volvo XC40 Recharge
Motor Type
Motor Power408 Hp
Maximum Torque660 Nm
Transmission

(2) Fuel and Performance

Volvo XC40 Recharge
FuelElectric
Range418KM
Top Speed180 Kmph
Acceleration (0-100 Kmph)4.9 Seconds

(3) Battery and Charging Details

Volvo XC40 Recharge
Battery TypeLithium Ion
Battery Capacity78Wh
Charging Time (150KW DC Charger)28 min (10-80%)
Charging Time (50KW AC Charger)2.5 Hours (0-100%)

(4) Suspension

Volvo XC40 Recharge
Body TypeSUV Electric Car
Front Side SuspensionMcPherson Strut
Rear Side SuspensionMulti Link

(5) Dimensions and Weight

Volvo XC40 Recharge
Length4425mm
Width2034mm
Height1652mm
Weight2188Kg
Ground Clearance175mm
Seating Capacity5 Nos
Boot Space (Liter)419 L
Battery Weight300 Kg

(6) Wheels, Tyres and Breaks

Volvo XC40 Recharge
Wheel & Tyre typeAlloy Wheel & Tubeless Tyre
Tyre Size235/50R19
235/50R19
Front BrakeVentilated Disc
Rear BrakeDisc

(7) Miscellaneous

Volvo XC40 Recharge
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED

और पढ़े : Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की माइलेज, फीचर्स, कलर, टॉप स्पीड

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की Exterior तथा Interior Design

1. Exterior Design

Volvo XC40 Recharge Electric car की एक्सटेरियर डिज़ाइन की बात करे तो फ्रंट में फ्लैट डिज़ाइन देखने को मिलती है। आगे गई तरफ स्मूथ ग्रिल लगी हुयी है जिसमे सेंटर में वॉल्वो का लोगो (Logo) लगा हुआ है।

Volvo XC40 Recharge charging time

आगे की तरफ 2 बड़ी सी LED हेड लैंप लगी हुयी है जो की बीम लाइट्स के साथ है। वही साइड से देखे तो कार में काफी सारे ऐरो डायनामिक एड्जेस (Edges) देखने को मिलती है।

वही साइड्स से देखने पर door handles देखने को मिलते है। इस लक्ज़री सेगमेंट में अगर door माउंटेड हैंडल्स होते तो ज्यादा बेहतर रहता। साइड्स में चार्जिंग पोर्ट तथा साइड मिरर भी देखने को मिलता है।

Volvo XC40 Recharge Exterior View

वही साइड्स से देखने पर इस कार की व्हील डिज़ाइन कार के एक्सटेरियर डिज़ाइन में चार चाँद लगाती है।

वही इस कार का बैक भी थोड़ा फ्लैट है, टाटा नेक्सॉन अथवा तो अन्य कार की तरह उठा हुआ नहीं है। पीछे की तरफ इंग्लिश में Volvo लिखा है। साथ में कार वैरियंट तथा नंबर प्लेट भी है।

पीछे की तरफ भी 2 LED लैंप देखने को मिलते है जो की कार की साइड तथा बैक के edge वाली जगह पर लगे हुए है।

और पढ़े : BMW i4 Electric Car की रेंज, स्पीड, डिज़ाइन, समेत जाने सभी खास फीचर्स।

2. Interior Design

Volvo XC40 Recharge Electric Car की इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो इस कार में आगे की तरफ बीच में digital Instrument Cluster देखने को मिलता है।

  • Volvo XC40 Recharge interior view 4
  • Volvo XC40 Recharge interior view 3
  • Volvo XC40 Recharge interior view 2
  • Volvo XC40 Recharge interior view

इस कार तरफ दो LED स्क्रीन देखने को मिलती है। पहेली 12.3 इंच की driver optimized digital screen है। वही दूसरी 9 इंच की टच स्क्रीन वाली infotainment स्क्रीन है। दूसरी स्क्रीन में सभी सिस्टम्स के फीचर्स गूगल (google) बेस्ड है। मतलब दूसरी स्क्रीन में गूगल के सभी फीचर्स है जैसे की Google Maps, Google Music वगेरे।

इस कार में कोई भी सरफेस तथा फिनिश लैदर की नहीं देखने को मिलती है जो की एक प्रीमियम फीलिंग देती है। यहाँ तक की इस कार का कार्पेट भी recycled materials से बना हुआ है।

इस कार में 5 लोगो की सीटिंग अरेंजमेंट है। सीट्स बहुत ही कम्फर्टेबल्स, बढ़ी तथा सॉफ्ट है। पीछे की तरफ थोड़ा narrow स्पेस देखने को मिलता है जो की इस कार की कम्फर्टनेस में थोड़ी अड़चन पैदा करता है।

इस कार में वेन्टीलेटेड सीट्स देखने को नहीं मिलते है जो की और एक नेगेटिव पॉइंट हो सकता है। परन्तु इस कार में door pads में लगे लाइट्स बहुत ही बढ़िया लगती है जो की प्रीमियम फीलिंग देती है।

Volvo XC40 Recharge boot space

इस कार में हमें दो जगहों पर बूट स्पेस देखने को मिलती है। पीछे की तरफ 419 लीटर की स्टोरेज मिलती है जिसको सीट्स को मोड़कर 1400 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। वही इसमें बहार आगे की तरफ 31 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है।

और पढ़े : MG की यह इलेक्ट्रिक कार मिड बजट के लिए है सही।

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार फीचर्स

  • इस कार में Google Built System देखने को मिलता है जो की एक बहुत बड़ा हाइलाइटिंग पॉइंट है।
  • इस कार में हमें एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) फीचर्स भी मिलता है।
  • इसमें हमें Harman Kardon Premium Sound सिस्टम देखने को मिलता है।
  • 360 डिग्री कैमरा
  • वॉल्वो का इनबिल्ट मोबाइल अप्प भी मिल जाता है जिसमे से हम कार के बहुत सरे फंक्शन्स को ऑपरेट कर सकते है।
  • इस कार में हमें वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर्स देखने को मिलता है।

वही इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में चर्चा करे तो वे निचे बताये अनुसार है।

  • 6 Airbags
  • Cross Traffic Alert
  • Blind Spot Information System
  • Lane Keeping Assit
  • Avoid Collision, वगेरे फीचर्स देखने को मिलते है।

और पढ़े : Tata Nexon EV XZ+ Price, Feature, mileage, Top speed

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार रेंज (Range)

वॉल्वो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार को एक बार फूल चार्ज करने पर यह कार 418 KM तक चलती है। इसका मतलब यह कार फुल चार्ज पर कन्फर्म्ड 418KM की रेंज देती है।

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार टॉप स्पीड (Top Speed)

Volvo XC40 Recharge कार की मैक्सिमम (Maximum) स्पीड 180 Kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) है।

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की किमंत (Price)

भारत में वॉल्वो ने अपने इस XC40 Recharge इलेक्ट्रिक वैरियंट की प्राइस 55.90 लाख रुपये रखी है। आप Volvo XC40 Recharge को वॉल्वो की ऑफिसियल वेबसाइट https://shop.digitalvolvo.com/in/shop-online पर जाकर ऑनलाइन आर्डर दे सकते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *