Bounce यह बेंगलुरु बेस्ड electric vehicle startup है जिन्होंने अपना पहला इलैक्ट्रिक स्कूटर, bounce infinity E1, 2 December 2021 को लॉन्च किया।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आई हुई है और कंपनी का कहना है कि bounce infinity E1 सिंगल चार्ज पर 85 kmph की रेंज देगी

कंपनी  ने infinity E1 को swappable battery technology द्वारा पेश की है। 

Swapable battery technology मैं स्कूटर चालक को सिर्फ नजदीक के swap station पर जाकर अपनी कम चार्जिंग वाली बैटरी को निकाल कर swap station में रखना है और वहां से फुल चार्ज बैटरी को लेकर स्कूटर में लगा देना है

Bounce infinity E1 electric scooter, 3 मोड्स के साथ आती हैं। Eco, Ride और drag mode.

Bounce infinity E1 को खास bounce द्वारा बनाए एप के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं जिसमें स्कूटर के सभी इंफॉर्मेशन जैसे कि बैटरी स्टेटस, नजदीक swapable बैटरी स्टेशन, चार्जिंग इंफॉर्मेशन, वगैरह कंट्रोल कर सकते हैं।

– Bounce infinity E1 with battery की प्राइस 68999 Rs से शुरू होती है।जो की विभिन्न शहरों में बदलती रहती है।