BYD Atto 3 eSUV
| One of the Best Electric Car
BYD Auto India
कंपनी के द्वारा
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार
को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च
कर दिया गया है।
BYD Atto 3 Electric Car
की किमंत
34 लाख रुपये
से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में यह कार बहुत सारे फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन से लेस्स है।
यह कार में
5 इंच (12.7 cm) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल
,
8 स्पीकर,
सीट बेल्ट रिमाइंडर
,
सनरूफ
,
वायरलेस चार्जर
,
NFC Card,
जैसे फीचर्स दिए।
यह इलेक्ट्रिक कार
एक बार फुल चार्ज होने के बाद 521 किलोमीटर का माइलेज
देती है।
वही इसमें
60.48 KWh कैपेसिटी
की Blade Technology की बैटरी देखने को मिलती है।
इस कार के बारे में और जानने से पहले
हमारे
Telegram Group को जरूर join करले
,
जिससे
इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी सभी updates
जल्द से जल्द
आप तक पहुंचे।
Telegram Link
यह बैटरी को
AC Charger की मदद से चार्ज करने पर फुल चार्ज होने में 9 से 10 घंटो
का समय लगता है।
वही
DC Fast Charger से चार्ज करने पर 0 - 80% चार्जिंग सिर्फ 50 मिनट
में पूरी हो जाती है।
यह इलेक्ट्रिक कार
0 - 100 Kmph की स्पीड सिर्फ 7 सेकण्ड्स
में पकड़ लेती है। वही इसमें
310 Nm की टार्क
देखने को मिलती। है
यह इलेक्ट्रिक कार की
टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा
है
। जो की अन्य इलेक्टिक कार की तुलना में काफी ज्यादा है।
ग्राहक यह इलेक्ट्रिक कार की
बुकिंग मात्र
50,000 रुपये
देकर कर
सकते है।यह कार की
बुकिंग कैंसल पर कंपनी के द्वारा
25,000 रुपये चार्ज
किया जाता है।
आपको यह स्टोरी कैसी लगी हमें
Telegram Group में जरूर बताये।
My Market Guru
यह
स्टोरी अच्छी
लगी हो तो
Please
Share करे।
Twitter
YouTube
Instagram
Facebook
My Market Guru