भारत में टाटा और महिंद्रा के अलावा एक और ऐसी कंपनी है जिसकी इलेक्ट्रिक कार काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आती है।
जी हां हम बात कर रहे हैं BYD इलेक्ट्रिक कार की जिसका फुल फॉर्म होता है बिल्ड योर ड्रीम होता है यह इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर काफी अच्छे इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च किया जिनमें से एक मॉडल BYD Atto है
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर लुक काफी अलग देखने को मिलेगा यह कार सेडान होने के कारण इसकी जो हाइट वह काफी कम होगी यह कार की जो डिजाइन है काफी एफिशिएंट एयरोडायनेमिक की गई है
Byd Seal यह हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक कार है जो की 0-200 की स्पीड मात्र 3.8 सेकंड्स में पकड़ लेती हैजिसका पूरा श्रेय इस कार में उपयोग किए गए हाई परफार्मेंस मोटर को दिया जाता है
वहीं यह इलेक्ट्रिक कर सिंगल चार्ज में आपको 700 किलोमीटर तक की रेंज दे देगी। इस कार की टॉप स्पीड 180 KMPH की है।
यह इलेक्ट्रिक कार 82 किलोवाट की बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है। BYD ने इसमें e-Platform 3.0 का उपयोग किया है जिसमे हमें BYD की Blade Technology वाली बैटरी देखने को मिलती है।
BYD Seal electric car को 30 से 80% चार्ज करने के लिए मात्र 26 मिनट का समय लगता है। वही इस गाडी के साथ 150 KWh की DC चार्जर देखने को मिलता है।
वही इस कार की प्राइस की बात करें तो लगभग भारत में BYD Seal की किमंत 45 लाख से 50 लाख रुपये के बीच होगी।