Sanjay Singh
टॉर्क यह एक प्रकार का फोर्स है। जिसे हम ट्विस्टिंग मोमेंट या तो सरल भाषा में समझे तो मरोड़ भी कह सकते हैं अथवा तो घुमाना भी कह सकते हैं।
BHP यानी कि ब्रेक हॉर्स पावर (Break Horse Power) जो की गाड़ी के इंजन की शक्ति को दर्शाता है HP अथवा तो BHP का मतलब हमें इस के नाम से ही पता चल जाता है मतलब कि अगर इंजन 4HP का है तो ऐसा कह सकते हैं कि इंजन में 4 स्वस्थ घोड़े जितनी शक्ति है।
गाड़ी के एक्सप्रेस acceleration तथा शुरुआती गति के लिए torque जवाबदार है वही इस टॉर्क को पैदा करने के लिए तथा एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने के लिए शक्ति की जरूरत पड़ती है जो कि इंजन में जले ईंधन के द्वारा पैदा होती है इस शक्ति को हम एचपी तथा बीएचपी के तौर पर दर्शाते हैं
सिंपली, CC का मतलब क्यूबिक सेंटीमीटर (cubic centimetre) होता हैं। यानी की यह वॉल्यूम बताता है। यह इंजिन की वॉल्यूम या तो कैपेसिटी को दर्शाता है।
RPM का मतलब होता है रोटेशन पर मिनट (Rotation per Minute), गाड़ी के इंजन में रहे पिस्टन 1 मिनट में जितनी बार घूमता है उसे हम RPM के तौर पर दर्शाते हैं।
अगर गाड़ी में आरपीएम ज्यादा रहा इसका मतलब गाड़ी के इंजन में पिस्टन 1 मिनट में ज्यादा बार घूम रहा है जिससे ज्यादा पावर पैदा होती है।