HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की  प्राइस, कलर, टॉप स्पीड, फीचर्स तथा  डिटेल्स

जयपुर स्थित HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

यह स्कूटर में Permanent Magnet  मोटर का उपयोग किया गया है। जिसका मोटर पावर 2.5 किलोवाट की है।

यह स्कूटर में बैटरी के लिए दो विकल्प दिए गए है। एक तो Standard तथा दूसरा Extended जैसे दो विकल्प दिए गए है।  है। 

यह स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 2.4 kWh  है। 

यह स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 180 kg की है। तथा वोल्टेज 72 वोल्ट का है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 से 125 किलोमीटर जितना माइलेज देती है। 

यह स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, Anti-theft Alarm, LED लाइट्स, मोबाइल कनेक्टिविटी ,  फ़ास्ट चार्जिंग तथा GPS तथा GSM कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है। 

कंपनी के द्वारा Standard की स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 81,999 रुपये तथा Extended स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 95,999 रुपये रखी गयी है। 

इस स्कूटर की प्राइस तथा वारंटी से जुडी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को चेक करें। 

इसी तरह की और जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये। 

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो Please Share करे।