हुंडई ने कल रात को अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की सारी स्पेसिफिकेशन रिवील्ड कर दिए है साथ ही साथ इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है।
image credit:
Hyundai ioniq 5 की ARAI Certified रेंज 631 Km है।
वही इसमें 72.6 KWh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है। जिसे मदद से (350 KW DC) 10-80 % चार्जिंग सिर्फ 18 मिनट में कर सकेंगे।
यह कार 0-100 Km की स्पीड सिर्फ 7.6 सेकण्ड्स में पकड़ लेती है। वही इसमें 160 KW की पावर देखने को मिलेगी।
इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत से एडवांस्ड फीचर्स दिए हुए है जिसमे से एक फीचर V2L (Vehicle to Load) है। जिसकी मदद से आप अपने किसी भी इलेक्ट्रिक गैजेट्स को चला पाएंगे भले ही वो TV क्यों न हो।
वही कल के लांच में इंडिया गेट पर चल रहे 3 प्रोजेक्शन भी Hyundai Ioniq 5 द्वारा थे।
वही इस कार की प्राइस 2023 के Auto Expo में announce की जाएगी जो की जनुअरी में होने वाला है। इस कार की संभावित प्राइस 50 लाख के आस पास होगी।
आपको यह स्टोरी कैसी लगी हमें Telegram Group में जरूर बताये।