Inox India IPO
: 5 पॉइंट में जानें सभी जरूरी डिटेल्स
Inox India कई इंडस्ट्रीज को सर्विस प्रदान करती है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में
17 प्रतिशत बढ़कर 152.7 करोड़ रुपये रहा था।
Inox India का IPO
14 से 18 दिसंबर तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा
।
Inox India का IPO को भरने के 1
3,794 रुपये
की कम से कम इन्वेंस्टमेंट रहेगी।
Inox India का IPO का शेयर खुलने पर प्राइस रेंज
627 - 660
रुपये के बीच होगी।
Join Our WhatsApp Group For Latest Updates
Get Latest EV Updates
ICICI Securities और Axix Capital,
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
Inox India के शेयर को
21 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट किया जा सकता है।
Inox India के IPO में 50 % हिस्सा Qualified Institution Buyers, 15% High-network Individuals तथा
35% हिस्सा retail investor के लिए रखा है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी पांच बातें,
कढ़वी है पर सच है।
Next Story