Joy Launch new Electric Scooter in Auto Expo 2023 | Mihos EV

Joy e Bike ने फाइनली अपना एक और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लांच कर दिया है जिसे इन्होने auto expo 2023 में रिवील किया। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडल नाम Mihos है। 

इस स्कूटर में हमें 1500 watt पावर की  मोटर देखने को मिलती है। 

वही इसकी रेंज की बात करू तो सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 100 KM की रेंज देती है। 

इस स्कूटर में 74 V, 40 Ah कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी देखनेको मिलती है जो फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लेती है।  

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 - 40 Kmph की स्पीड 7 सेकण्ड्स में पकड़ लेती है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Smart Connectivity, Reverse Mode, GPS System, Anti Theft Alarm जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की किमंत की बात करे तो इसकी प्राइस 1.49 लाख रुपये तक होगी। 

इसी तरह की और जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये। 

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो Please Share करे।