Joy Mihos
- क्या रेगुलर उपयोग के लिए सही है। जाने Specifications
Joy ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी है जिसका नाम
Joy Mihos है।
Joy ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Auto Expo 2023 में लांच किया था।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम
प्राइस 1.49 लाख रुपये
है। जो की रेगुलर उपयोग के लिए एक अच्छा पसंद हो सकता है। क्युकी,
यह स्कूटर दिखने में काफी स्टाइलिश है
आगे की तरफ लगा Mihos निशान स्कूटर में चार चाँद
लगाता है वही इसके स्पेसिफिकेशन में अच्छे है।
इस स्कूटर में
74V, 40Ah की बैटरी
देखने को मिलेगी जिसे फुल्ली चार्ज होने में महज
5.5 घंटे का समय
लगेगा।
वही इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर
100 से 110 Km तक की रेंज देता
है। जो की Office, School तथा नजदीकी जगहों पर जाने के लिए सही है।
वही इस स्कूटर में
1500W की मोटर
मिलती है जो की
मैक्सिमम 250Nm टार्क
देती है। इसकी
टॉप स्पीड़ 70 Kmph है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में
10.2 डिग्री की Gradability
देखने को मिलेगी। वही यह स्कूटर
4 सेकंड में 0 से 40 Kmph की स्पीड
पकड़ लेती है।
Gradability क्या होती है ?
इस स्कूटर में दोनों तरफ
Disc ब्रेक देखने
को मिलेगा। वही
Speaker
भी देखने को मिलेंगे।
Joe Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट को देख सकते है जिसके लिंक निचे दिए हुए है।
Book Sccoter
इसी तरह की और जानकर जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमारे
टेलीग्राम ग्रुप
को भी ज्वाइन कर सकते है।
My Market Guru
यह
स्टोरी अच्छी
लगी हो तो
Please
Share करे।