Odysse V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की
प्राइस
,
माइलेज
,
टॉप स्पीड
वगेरे से जुडी सारी जानकारी।
Odysse
कंपनी के द्वारा एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर
Odysse V2
को लॉन्च कर दिया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में
BLDC
प्रकार की मोटर
का उपयोग किया गया है जिसकी
मोटर पावर 250 वाट
का है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में
लिथियम-आयन
प्रकार की बैटरी है तथा
बैटरी कैपेसिटी 1.3 KW
की है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की
टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा
है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने
3.5 घंटे
का समय लगता है।
माइलेज
की बात करे तो , यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद
75 किलोमीटर
का माइलेज ( रेंज ) देती है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में
LED लाइट्स
तथा
डिजिटल क्लस्टर इंस्ट्रूमेंट
जिसमे
राइडिंग मोड
,
टॉप स्पीड
,
ओडोमीटर
और
बैटरी इंडिकेटर
जैसे फीचर्स मिलते है।
इस
स्कूटर की प्राइस तथा वारंटी से जुडी जानकारी
के लिए हमारी वेबसाइट को चेक करें।
Check Price
इसी तरह की और जानकारी जानने के लिए
हमारी वेबसाइट पर जाये
।
My Market Guru
यह
स्टोरी अच्छी
लगी हो तो
Please
Share करे।