भारत की Tesla, Pravaigh Electric Car जल्द होने वाली है लॉन्च। 

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप, Pravaig Dynamics अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार को 25 November 2022 को लॉन्च करने जा रही है।

इसकी डिज़ाइन Tesla की कार जैसी है इसलिए इसे भारत की Tesla भी कहा जाता है।

इस इलेक्ट्रिक कार का मॉडल नाम Pravaigh MK 1 है। 

इस इलेक्ट्रिक कार में हमें 500 KM से ज्यादा की रेंज देखने को मिलेगी। 

इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 200 Kmph होगी। वही इसमें 620 Nm की मैक्सिमम टार्क देखने को मिलेगी। 

वही इस इलेक्ट्रिक कार में 70 KWh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से सिर्फ 30 मिनट में 0 - 80% चार्ज हो जाएगी। 

यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 Kmph की स्पीड सिर्फ 4.3 सेकण्ड्स में पकड़ लेगी। 

इस इलेक्ट्रिक कार में और भी बहुत सारे एडवांस फीचर्स दिए हुए है जिसकी चर्चा हम यह कार launch होने के बाद करेंगे। 

इसी तरह की और जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये। 

Arrow

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो Please Share करे।