ये गाड़ी नहीं, चलता हुआ मॉन्स्टर है।
Renault Niagra Concept
रीनॉल्ट ने एक नयी ब्रांड reveal किया है जिसका नाम
Niagra है।
यह गाड़ी दिखने में एक Monster Car की तरह दिखती है। जिसे ऑफ रोड ड्राइव को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जा रहा है।
इसका लुक और डिज़ाइन इतना अग्ग्रेसिवे है की यह डिज़ाइन में किसीको को भी पीछे छोड़ दे। इस कार में थोड़ा स्पोर्ट कार का भी लुक जोड़ा है।
हमारे WhatsApp Group के साथ जुड़े।
Swipe Up
इस कार के चक्के काफी बड़े होंगे और ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी ज्यादा होगा जिससे इस कार को पहाड़ वगेरे असमतल जगह पर आसानी से चलाया जा सकेगा।
यह कार 4x4 होगी। वही इसकी बॉडी बहुत मजबूत होगी। इसमें पीछे की तरफ payload भी दिया होगा जिसका उपयोग हैवी सामान को ले जाने में होगा।
इस कार में सबसे पावरफुल इंजन तथा मोटर होगी इसे दुनिया की सबसे पावरफुल कार बनाएगी।
इस नयी ब्रांड को रीनॉल्ट ने ब्राज़ील में रीवील किया है जिसे 2027 तक लांच किया जायेगा। इस ब्रांड के तहत रीनॉल्ट 8 कार को दुनिया के सामने पेस करेगा।
यह
स्टोरी अच्छी
लगी हो तो
Please
Share करे।
Arrow