Self Balancing Scooter Liger X, क्या है। रेंज तथा किमंत कितनी है। 

अभी हाल में चल रहे Auto Expo 2023 में मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Liger Mobility ने भारत की पहेली Self Balancing Electric Scooter लॉन्च कर दी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को liger mobility ने दो वैरियंट्स में रिवील किया है जिसमे हमे self balancing technology देखने को मिलती है। 

Self Balancing Technology का मतलब यह की स्कूटर को खड़ी रहने के लिए किसी भी सपोर्ट की जरूरत नहीं होगी वह ऑटोमैटिक बैलेंस बना लेगी

Liger ने अपनी इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को Self Balance करने के विभिन्न प्रकार के AI का उपयोग किया है। AI स्कूटर के Center of Gravity को शिफ्ट करके स्कूटर के बैलेंस को बनाये रखता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरियंट में लॉंच किया है Liger X तथा Liger X+. यह दोनों ही वैरियंट में हमें Auto Balancing Feature, Reverse Ride तथा Learn 2 Ride फीचर देखने को मिलते है।

बैटरी की बात करू तो, Liger X स्कूटर में हमें Detachable Battery तथा Liger X+ में non-removable battery देखने को मिलेगी।

रेंज की बात करे तो Liger X में हमें 60 Km/Charge की रेंज मिलेगी। वही Liger X+ में 100 Km/charge की रेंज देखने को मिलेगी।

डिस्प्ले की बात करू तो Liger X में LCD डिस्प्ले आती है। वही Liger X+ में TFT Display देखने को मिलेगी।

वही Liger X तथा Liger X+ electric scooter के हाल के प्राइस की बात करू तो Liger X स्कूटर की किमंत 90,000 रुपये है जिसमे FAME II सब्सिडी का भी समावेश होता है।

इसी स्कूटर की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये। 

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो Please Share करे।