www.mymarketguru.in

👉 Simple One Electric Scooter - Features & Detail

www.mymarketguru.in

भारत में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की स्टार्ट-अप कंपनी Simple Energy ( सिंपल एनर्जी ) ने भी Simple One Electric Scooter लॉन्च कर दिया है।

www.mymarketguru.in

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 4 रंगो में देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

www.mymarketguru.in

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल 7 इंच की टच स्क्रीन, Fast Charging, Location को Save, Digital Speedometer, Sound speakers, Geo-Fencing, वगेरे जैसी सुविधा दी गयी है। 

www.mymarketguru.in

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 1 से 1:30 घंटे का समय लगता है। वही इसे घर पे भी चार्ज किया जा सकता है।

www.mymarketguru.in

Simple One Electric Scooter की माइलेज की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 236 km तक चलाया जा सकता है।

www.mymarketguru.in

Simple One Electric Scooter की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।

www.mymarketguru.in

Simple One Electric Scooter की प्राइस 1,09,999 रुपये तय किया गया है। ग्राहक Simple Energy कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर को 1947 रुपये में बुकिंग कर सकते है।