www.mymarketguru.in

EV KNOWLEDGE

SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

By Ajay Singh               April 15, 2022

www.mymarketguru.in

1. SUV का मतलब क्या होता है।

SUV का फुल फॉर्म Sport Utility Vehicles (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स) होता है। यह कार विशेष रूप से स्पोर्ट्स कार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की जाती है।

www.mymarketguru.in

1. SUV का मतलब क्या होता है।

SUV कार की खासियत यह होती है की यह कार को हम रफ़ सरफेस पर भी चला सकते है जैसे की ग्रेवल अथवा तो छोटे पथरो की रोड पर, खेतो पर, खुले मैदान वगेरे पर।

www.mymarketguru.in

2. MUV का मतलब क्या होता है।

MUV का फुल Multi Utility Vehicle (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) होता है। यह कार को ज्यादा सामान, वजन, तथा लोगो को ढोने (Carry) के लिए बनायीं जाती है।

www.mymarketguru.in

3. XUV का मतलब क्या होता है।

XUV का फुल फॉर्म Crossover Utility Vehicle होता है। यह कार साइज में बड़ी तथा बिल्ड क्वालिटी (Build Quality) में बहुत मजबूत होती है।

www.mymarketguru.in

4. Sedan का मतलब क्या होता है।

सेडान कार सामान्यतोर पर ऑन रोड ड्राइव (on road drive) के लिए बनी होती है। इन कार का डिज़ाइन एकदम सिंपल तथा प्रोफ़ेशनल होता है।

www.mymarketguru.in

4. Sedan का मतलब क्या होता है।

सेडान कार की खासियत यह है की इन कार में सामान रखने के लिए अलग से डिग्गी (Boot Space) दी होती है।

www.mymarketguru.in

5. हैचबैक का मतलब क्या होता है।

हैचबैक कार यह अन्य कारो की तुलना में इसकी साइज छोटी तथा कॉम्पैक्ट होती है। हैचबैक कार भी ऑन रोड ड्राइव के लिए डिज़ाइन की जाती है।

www.mymarketguru.in

5. हैचबैक का मतलब क्या होता है।

हैचबैक कार की साइज काम होने के कारन सामान रखने की स्पेस पैसंजर स्पेस के साथ ही अटैच्ड होती है।

www.mymarketguru.in

इलेक्ट्रिक गाड़ी से जुडी और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट MY MARKET GURU पर जायें।