Ultraviolette F77 जल्द होने वाली है लॉन्च, बुकिंग से लेकर सारी जानकारी

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप, Ultraviolette Automotive अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक को 24 November 2022 को लॉन्च करने जा रही है।

इस इलेक्ट्रिक बाइकका मॉडल नाम Ultraviolette F77  है। 

इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें 307 KM से ज्यादा की रेंज देखने को मिलेगी। 

इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 147 Kmph होगी। 

वही इस इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जिसमे 18650 cells की जगह 21000 cells देखने को मिलेंगे।

इस बाइक के चेसिस सिस्टम (Chassis System) को पहले की तुलना में 30% हल्का किया है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक हमें Airstrike, Laser, तथा Shadow जैसे तीन वैरियंट्स में देखने  सकती है। 

इस बाइक को आप Pre - Book उनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ultraviolette.com/  से 10,000 रुपये देकर कर सकते हो। 

इसी तरह की और जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये। 

Arrow

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो Please Share करे।