UP EV Policy 2022 | उत्तरप्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की सम्पूर्ण जानकारी 

Tilted Green Blob

1

हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के ज्यादा उपयोग तथा इससे जुड़े रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए अपनी नयी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

2

इस नयी इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी से सरकार उत्तरप्रदेश क्षेत्र में 30000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसका फायदा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर, चार्जिंग स्टेशन डेवलपर तथा आम लोगों को होगा।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

3

उत्तर प्रदेश सरकार लोगो को इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदी पर मैन्युफैक्चरिंग मूल्य की 15% अथवा तो मैक्सिमम 1 लाख रूपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

4

और साथ ही साथ UP में न बनी हुयी EV पर आने वाले तीन सालों तथा UP में बनी हुयी गाड़ियों पर आने वाले 5 सालों तक रजिस्ट्रशन चार्ज तथा 100% रोड टैक्स की छूट प्रदान करेगी।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

5

उत्तरप्रदेश में शुरुवाती 2 लाख इलेक्ट्रिक बाइक्स पर मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट की 15% अथवा तो मैक्सिमम 5000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

6

पहले 50,000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स  पर 15% अथवा तो मैक्सिमम 12,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

7

पहले 25,000 इलेक्ट्रिक कार पर 15% अथवा तो 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

8

पहली 400 इलेक्ट्रिक बस पर उत्तर प्रदेश में प्रति ई-बस 15% अथवा तो मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

9

पहेली 1000 इलेक्ट्रिक गुड्स कैरियर्स पर मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट की 10% अथवा तो मैक्सिमम 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Image Credit: Livemint

Tilted Green Blob

10

उत्तरप्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिड़ी के अलावा राज्य में बिसनेस तथा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए भी सब्सिडी प्रदान कर रही है जिसकी सारी जानकारी हमारी वेबसाइट पर है। 

इसी तरह की और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।

Arrow

यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो Please Share करे।