Xiaomi Electric Car : 210 KM की टॉप स्पीड और दमदार फीचर्स के साथ हुयी रिवील, जानें लांच डेट
फाइनली Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SUV7 और SUV 7Max रिवील हो गयी है इस इलेक्ट्रिक कार के फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। चलिए जानते है की Xiaomi Electric Car में क्या फीचर्स और ये कब तक लॉन्च होगी।
Xiaomi Electric Car Reveal 2 Models
Xiaomi काफी समय पहले ही यह घोषणा कर दिया था की वे जल्द ही अपनी Electric car लाएंगे। जिसको उन्होंने लगभग पूरा कर लिया है। Xiaomi कंपनी BAIC कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके अपनी इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का प्लान कर रही है। जिसके 2 मॉडल वे अप्रूवल अथॉरिटी को भेज दिए है।
Xiaomi Electric Car के दो मॉडल हाल में रिवील हुए है। जो SUV 7 और SUV 7Max है। यह दोनों इलेक्ट्रिक कार को Xiaomi ने approval के लिए authority को भेज दिया है। जिसका मतलब अब कुछ ही समयों में ये मॉडल हमें लांच होते देखने को मिलेंगे। Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार बीजिंग के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर तैयार हो रही है जिसकी कैपेसिटी शायद 200000 EV बनाने की है।
Xiaomi Electric Car Features
Xiaomi Electric Car के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो मॉडल देखने को मिल रहे है जिसमे पहला मॉडल SUV7 में 210 KMPH की टॉप स्पीड, 220 KWh की मोटर पावर, 5 लोगो की बैठने की जगह, वही BYD द्वारा बनायीं गयी लिथियम आयन बैटरी के साथ होगी।
वही इस कार का टॉप वैरियंट SUV 7Max में 265 KMPH की टॉप स्पीड, 275 KWh की मोटर पावर, 5 लोगो की बैठने की जगह, CATL की कोबाल्ट बेस्ड लिथियम बैटरी देखने को मिलेंगी।
वही दोनों ही वैरियंट में हमें एक ही साइज देखने को मिलेगी जो की 16.3 Ft की लम्बाई, 6.5 Ft की चौड़ाई और 4.8 ft की ऊंचाई होगी। अभी और स्पेसिफिकेशन डिस्क्लोस नहीं किये है। जो की लॉन्च होने के बाद बताये जायेंगे। Xiaomi Electric Car आने वाले साल यानि की 2024 के अंत तक लांच होने की संभावना है।
और पढ़े :