120 km तक रेंज का दावा, कम बजट में ले जाये यह इलेक्टिक स्कूटर : Zelio Eeva Electric Scooter
Zelio eeva Electric Scooter: वैसे तो भारत में एक से एक शानदार स्कूटर उपलब्ध हैl लेकिन आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा चल रही है। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल डलवाने की टेंशन नहीं होती है । बस स्कूटर को चार्ज करके आप कहीं भी जा सकते हैं।
बहुत कंपनी ऐसी है,जिन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च तो कर दिया लेकिन उनके प्राइस काफी ज्यादा महंगे हैं। आज हम आपको Zelio eeva Electric Scooter के बारे में बताने वाले हैं।
इस स्कूटर की खास बात यह है कि एक तो इसे काफी शानदार फीचर और डिजाइन के साथ लांच किया गया है। दूसरा इस स्कूटर का प्राइस ऐसा है, जिसके कारण हर इंसान इस स्कूटर को खरीद सकता है। चलिए पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Zelio eeva Electric Scooter Details
Scooter Name | Zelio eeva Electric Scooter |
Motor | BLDC ( 48/60 V) |
Battery | Lithium-ion ( 60V/30A ) |
Price | 54575 ( starting) |
Colour Options | Black and Blue |
Weight | 120 kg |
Battery Charging Time | 4-5 hour ( 28 Ah ) |
Range | 90 km |
Top speed | 25 kmph |
Tyres | Tubeless tyre |
Brake | Front : Drum Brake Rear : Drum Brake |
Suspension | Hydraulic |
यह भी पढ़े : Lectrix EV ने 93 फीचर्स के साथ भारत में LXS G3.0 और LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जानिए Details
Zelio eeva Electric Scooter Features
कंपनी ने इस स्कूटर के फीचर पर भी काफी अच्छे से ध्यान दिया है। बहुत स्कूटर ऐसी होती है, जिनका लुक तो अच्छा होता है। लेकिन स्कूटर के फीचर अच्छे नहीं होते हैं। जिस कारण स्कूटर लेने के बाद कस्टमर परेशान होता है । लेकिन Zelio eeva Electric Scooter के साथ ऐसा नहीं है।
कंपनी के द्वारा निम्नानुसार फीचर्स दिए गए है।
- कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB पोर्ट की सुविधा दी गयी है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Anti Theft Alarm की सुविधा उपलब्ध है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में पार्किंग गियर दिए गए है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Alloy Wheel भी दिए गए है।
और पढ़े : Ather 450X में बैटरी बदलवाने का खर्चा, लेने से पहले जरूर जाने, इतने में तो Activa की स्कूटर आ जायेगी
Zelio eeva Electric Scooter Battery and Range
इस स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस स्कूटर में आपको 28Ah का जैल बैटरी बैकअप दिया गया हैl
इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 4 से 5 घंटे लगेंगे I एक बार चार्ज करने के बाद इस स्कूटर से आप लगभग 90 किलोमीटर का सफर पूरा कर सकते हैl
Zelio eeva Electric Scooter Top Speed
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
और पढ़े : Ampere Magnus EX vs Okinawa Praise जानिए कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट
Zelio eeva Electric Scooter Colour
Zelio eeva Electric Scooter को शानदार बनाने के लिए काफी अच्छा काम किया गया हैl यह स्कूटर आपको ब्लैक और ब्लू कलर में देखने को मिलेंगे।
Zelio eeva Electric Scooter Price
कंपनी ने इस स्कूटर का प्राइस भी काफी कम रखा हुआ हैl मात्र 54575 रुपए से कीमत शुरू हैl देखा जाए तो यह प्राइस अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले में काफी ज्यादा काम है।
दूसरी कंपनी के द्वारा एक से दो लाख तक रेंज के भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की जा रही हैं। अगर आपके पास पैसे कम है, तो आप EMI पर भी इस स्कूटर को खरीद सकते हैं।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हमारे अनुसार यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। लुक, रेंज और फीचर के मामले में यह स्कूटर महंगी से महंगी कंपनी की स्कूटर को भी टक्कर दे रही है । स्कूटर के शोरूम प्राइस वा अन्य जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस शानदार स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं।
FAQs
Zelio eeva Electric Scooter की टॉप स्पीड कितनी है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Zelio eeva Electric Scooter की माइलेज कितना है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर का रेंज देती है।
Zelio eeva Electric Scooter की प्राइस कितनी है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 54,575 रुपये रखी गयी है।
यह भी जरूर पढ़े :