| | |

5 तरीके इस्तेमाल करें और अपनी Electric Vehicle को रखे सुरक्षित।

Electric Vehicle

यदि आप Electric Vehicle ( इलेक्ट्रिक व्हीकल ) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह तो जानते ही होंगे कि सर्दियां शुरू हो चुकी है और सर्दियों में पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों के मुकाबले में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ध्यान थोड़ा ज्यादा रखना पड़ता है। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल की देखभाल के लिए पांच टिप्स बताने वाले है।

इनका इस्तेमाल अगर आप करेंगे, तो इलेक्ट्रिक व्हीकल आपकी कभी भी खराब नहीं होगी और जैसे गर्मी में इलेक्ट्रिक व्हीकल आपकी सड़कों पर दौड़ती है, वैसे ही सर्दी में भी दौड़ेगी। चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट के माध्यम से हम पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

5 Best Way To Safe Electric Vehicle ( 5 तरीके इलेक्ट्रिक व्हीकल को सुरक्षित रखने के )

इलेक्ट्रिक व्हीकल दूसरे व्हीकल के मुकाबले काफी ज्यादा महंगा आता है। तो इनका ख्याल भी आपको सावधानी से रखना होगा। नहीं तो आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्दी में खराबी हो सकती हैl चलिए पांच तरीके जानते हैं, जिनसे आपकी Electric Vehicle हमेशा New जैसी रहेगी और एकदम मस्त चलेगीl

और पढ़े : HDFC EV Car Loan दे रहा, कम ब्याज पर मिल रहा, मनपसंद इलेक्ट्रिक गाड़ी आज ही ले आए

(1) Fast Charging ना करें।

बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैंl आपको बता दे की फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से आपकी बैटरी चार्ज तो जल्दी हो जाएगी, लेकिन आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बुरा असर पड़ने वाला हैl

जब हम फास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हैं, तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी खराब भी हो सकती है l इसलिए आप Electric Vehicle को चार्ज करने के लिए ऐसा कुछ भी ना करेंl सामान्य चार्जर की सहायता से ही चार्जिंग करेंl

Electric Vehicle

और पढ़े : Joy E-Bike Mihos vs Vida V1 Pro: जानिए कौन सी स्कूटर होगी आप के लिए बेहतर

(2) Covered Parking ( कवर पार्किंग )

सर्दियों में मौसम काफी ठंडा होता है और तापमान काम हो जाता हैl जब हम खुले स्थानों पर कोई वस्तु रख देते हैं, तो हम देखते होंगे कि उस पर बारिश जैसे पानी की बूंदे रात के समय पड़ जाती है l

दरअसल वह ओस होती है। अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को सर्दियों में खुले स्थान पर पार्किंग में खड़ी करते हैं। जहां पर कवर कर नहीं होता है, तो ऐसे में आप काफी ज्यादा रिस्क ले रहे हैं।

क्योंकि खुले में इलेक्ट्रिक व्हीकल खड़ी करने से इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्दी खराब हो सकती है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी पर असर पड़ता है।

electric vehicle

हो सकता है कि सर्दी में आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट ही ना हो। इसीलिए जब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल दिन के समय या फिर रात के समय खड़े करें, तो आप ऐसा पार्किंग एरिया ही सेलेक्ट करें जो ऊपर से छपा हुआ हो।

और पढ़े : Karnataka EV Policy 2023 Draft, RS 50000 Cr Investment, 30% Subsidy

(3) Tyre ( टायर )

अगर आपकी गाड़ी बढ़िया है, लेकिन उसके टायर का आप ध्यान नहीं रखेंगे तो आप कभी ना कभी रास्ते में जरूर फस सकते हैंl Winter के मौसम में तापमान Low होता हैl जिसके कारण Electric Vehicle tyre हवा भी जल्दी कम हो जाती है l

हम कम हवा में इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाते हैं, जिसके कारण टायर जल्दी खराब होने का खतरा बना रहता है। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के टायर की हवा एक या दो दिन के बाद चेक करते रहेंगे, तो आपके लिए सही रहेगा।

आप इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने से पहले, सफर शुरू करने से पहले हवा चेक करें । अगर हवा कम है, तो हवा को फूल भरे और तभी इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाएं। नहीं तो टायर पंचर होने का खतरा बना रह सकता है।

Electric Vehicle

(4) Use Eco Mode ( Eco मोड का इस्तेमाल करे )

Electric Vehicle कंपनियों के द्वारा कस्टमर को व्हीकल के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए अलग-अलग मोड में चलने के लिए व्हीकल की सेटिंग की जाती है।

अगर आप के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो हम आपको सलाह देंगे कि आप ईको मोड  में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाएं।

इस मोड में इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने से आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्दी खराब भी नहीं होगी और आपको बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।

और पढ़े : Rajasthan EV Policy 2022

(5) Washing ( धुलाई )

बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल को सर्दियों में भी बार-बार धोते रहते हैं। गाड़ी को साफ रखना अच्छी बात है, लेकिन यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल को बार-बार पानी से धोते हैं, तो कई बार बैटरी के अंदर पानी चला जाता है।

 बैटरी के अंदर पानी जाने से बैटरी खराब हो सकती है या फिर आपकी बैटरी की चार्जिंग भी डाउन हो जाएगी। आपको कहीं अगर जाना होगा तो बैटरी चार्ज ही नहीं होगी। हम आपको यही सलाह देंगे अगर आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल को सुरक्षित रखना है, तो सर्दियों में आप सूखे कपड़े या गीले कपड़े से उसे साफ कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप बार-बार Electric Vehicle को पानी से धोएंगे तो हो सकता है बैटरी जल्दी खराब हो और आपको दिक्कत का सामना करना पड़े। तो इसलिए इस बात का ध्यान अवश्य रखे।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Electric Vehicle को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी हैI उम्मीद करते हैं, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगीl जिन लोगों के पास Electric Vehicle है, उनके लिए साथ भी इस पोस्ट को शेयर करना ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *