|

[New] Tata Tiago EV All Detail – Range – Price – Battery

Tata Tiago Electric Car

Tata Tiago EV से जुडी सारी जानकारी जैसे की टाटा टिआगो की रेंज, प्राइस, टॉप स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग टाइम, डिज़ाइन, तथा अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Tata Tiago EV Range, Price, Top Speed, Battery Capacity, Charging Time, Design, Acceleration, features and Other Specifications)

अभी हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो (Tata Tiago) को लांच करने की घोषणा कर दी है। जो की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

तो चलिए टाटा की इस नयी इलेक्ट्रिक कार से जुडी सभी जानकारियों को जानते है समझते है और देखते है की क्या यह कार सच में बेहतर है।

Tata Tiago EV Details Overview

Tata Tiago EV यह टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV तथा Tata Tigor EV के बाद आने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह कार 28 सितम्बर 2022 को लांच हो गयी है।

टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होने वाली है जो की विभिन्न वैरियंट के साथ भारत में आयी है। जिसकी प्राइस रेंज 8.49 लाख से शुरू होकर 11.49 लाख तक जाती है।

Tata Tiago EV की रेंज तथा अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करू तो इसमें 45 तथा 55 KW की मोटर देखने को मिलती है वही इस कार में 110 से 114 Nm की टार्क देखने को मिलती है।

और जानें : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

Tata Tiago electric car की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इस कार में 19.2 से 26KWh तक की मध्यम रेंज की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी।

इस कार को DC Fast Charger के द्वारा सिर्फ 56 मिनट में 0-80% तक चार्जिंग किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार भी टाटा की अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तरह Ziptron Technology पर बेस्ड है।

Tata Tiago EV की रेंज की बात इसमें सिंगल चार्ज में 250 से 315 Km की रेंज (Range) देखने को मिलती है जो की ARAI सर्टिफाइड रेंज होगी।

Tata Tiago EV के फीचर्स की बात करू तो इसमें Cruise Control तथा Multi Mode Regenerative Braking सिस्टम मिलेगा। वही इस कार में विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिलेंगे खासकर इसमें हमें स्पोर्ट ड्राइविंग मोड देखने को मिलता है।

टाटा टिआगो कार से जुडी और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स निचे बताये हुए है।

Tata Tiago EV Quick Detail Story

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन (Specification)

(1) Engine and Transmission

Tata Tiago VariantXE (MR)XT(MR)XT (LR)XZ+ (LR)XZ+ Tech Lux (LR)
Motor TypePermanent Magnet Synchronous Motor Permanent Magnet Synchronous Motor Permanent Magnet Synchronous Motor Permanent Magnet Synchronous Motor Permanent Magnet Synchronous Motor 
Motor Power (KW)4545555555
Maximum Torque110 Nm110 Nm114 Nm114 Nm114 Nm
TransmissionFully Automatic DriveFully Automatic DriveFully Automatic DriveFully Automatic DriveFully Automatic Drive

क्या आप जानते है? CNG कार और इलेक्ट्रिक कार में कोनसी बेहतर

(2) Fuel and Performance

Tata Tiago VariantXE (MR)XT(MR)XT (LR)XZ+ (LR)XZ+ Tech Lux (LR)
Range (MIDC Range)250KM250KM315KM315KM315KM
Top Speed
Acceleration (0-60 Kmph)6.2 Seconds6.2 Seconds5.7 Seconds5.7 Seconds5.7 Seconds
TransmissionFully Automatic DriveFully Automatic DriveFully Automatic DriveFully Automatic DriveFully Automatic Drive

(3) Battery and Charging Details

Tata Tiago VariantXE (MR)XT(MR)XT (LR)XZ+ (LR)XZ+ Tech Lux (LR)
Battery TypeLithium IonLithium IonLithium IonLithium IonLithium Ion
Battery Capacity (KWh)19.219.2242424
Wall box charger3.3 kW AC fast charger3.3 kW AC fast charger3.3 kW AC fast charger7.2 kW AC fast charger 7.2 kW AC fast charger 
Charging Time (15A plug point) 6.9 Hrs 6.9 Hrs8.7 Hrs8.7 Hrs8.7 Hrs
Charging Time (3.3 kW Home Charger) 5.1 Hrs5.1 Hrs6.4 Hrs6.4 Hrs6.4 Hrs
Charging Time (7.2kW AC fast charger)2.6 Hrs2.6 Hrs3.6 Hrs3.6 Hrs3.6 Hrs
Charging Time (DC fast charger)57 Min57 Min57 Min57 Min57 Min

(4) Suspension

Tata Tiago VariantFor All Variant
Body TypeHatchback
Front Side SuspensionIndependent lower wishbone Mcpherson dual path
Rear Side SuspensionRear twist beam with coil spring mounted on hydraulic shock absorbers
Tyre Size 175/65 R14 

और जानें: Mahindra XUV 400 EV की सम्पूर्ण जानकारी

(5) Dimensions and Weight

Tata Tiago VariantFor All Variant
Length3769mm
Width1677mm
Height1536mm
Weight
Wheelbase2400 
Seating Capacity5 Nos
Boot Space (Liter)240

(6) Wheels, Tyres and Breaks

Tata Tiago VariantFor All Variant
Wheel & Tyre type
Tyre Size
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum

(7) Miscellaneous

Tata Tiago VariantFor All Variant
Drive Modes2 / Sports & City
Thermal Management SystemLiquid cooled
Ingress Protection for Motor & Battery PackIP 67
ConnectivityZ+ Connect

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 2 LED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमे एक ड्राइवर डिस्प्ले तथा दूसरी Harman इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। इंफोटेनमेंट डिस्प्ले 17.78 cm की टच स्क्रीन डिस्प्ले है।
  • वही सीट्स की बात की करे तो इसमें Luxurious Leatherette Seats देखने को मिलती है। जो की height adjustable है।
  • Tata Tiago EV की व्हील्स की बात करे तो इसमें काफी स्टाइलिश Hyperstyle Wheel देखने को मिलते है।
  • इसमें Body Colored Door Handles देखने को मिलते है।
  • Tata Tiago EV में Z Connect फीचर देखने को मिलता है जो 45 से भी ज्यादा connectivity तथा अन्य स्मार्ट फीचर्स से लेस्स है।
  • Tata Tiago EV में Fully Automatic Temperature Control, Cruise Control, Electric ORVM with Auto Fold, Steering Wheel Controls जैसे कण्ट्रोल फीचर्स देखने को मिलते है।
  • Tata Tiago EV में Cooled Glovebox देखने को मिलता है। जिसमे आप अपने खाद्य तथा पेय पदार्थो को ज्यादा समय के लिए फ्रेश रख सकते हो।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में Puncture Repair Kit भी मिलती है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 8 स्पीकर्स (4 Speaker + 4 Tweeters) देखने को मिलते है।
  • Tata Tiago EV में Android Auto तथा Apple CarPlay की कनेक्टिविटी देखने को मिलती है जो म्यूजिक प्ले, नेविगेशन, कॉल रिसीव, मैसेज वगेरे के लिए उपयोगी है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में Speed Dependent Volume Control देकहने को मिलता है जिसकी मदद से आपकी आवाज के द्वारा स्पीड को कण्ट्रोल किया जा सकता है।

और जानें : IP69K तथा ASIL सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है

Tata Tiago Electric Car के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो वो नीचे बताये हुए है।

Tata Tiago EV Safety Features

  • Driver and co-driver airbags (2Nos )
  • Child-safety rear door locks
  • Reverse park assist
  • Camera-based reverse park assist
  • Follow-me-home headlamps
  • Auto Battery cut-off on impact/ accident
  • Impact sensing and auto-door unlock
  • IP67 Rated Battery Pack
  • ABS with EBD
  • Tire Pressure Monitoring System, etc.

Tata Tiago EV Colors

यह इलेक्ट्रिक कार कुल पांच (5) रंगो में देखने को मिलती है जो की निचे बताये हुए है।

  • Teal Blue
  • Daytona Grey
  • Tropical Mist
  • Pristine White
  • Midnight Plum

Tata Tiago EV Range

Tata Tiago Electric Car की रेंज की बात करे तो इसमें लोअर वैरियंट में सिंगल चार्ज पर 250Km की रेंज देखने को मिलती है वही इसके हायर वैरिएंट्स में सिंगल चार्ज पर 315 Km की रेंज देखने को मिलती है।

और जाने: गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

Tata Tiago EV Price

Tata Tiago EV Ex-Showroom Price

Tata Tiago EV की प्राइस की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस सभी वैरियंट के लिए अलग अलग है जो की निचे टेबल में बताये हुए है।

Tata Tiago VariantXE (MR)XT(MR)XT (LR)XZ+ (LR)XZ+ Tech Lux (LR)
Price8.49 Lakh9.09 Lakh9.99 Lakh11.29 Lakh11.79 Lakh

Tata Tiago EV On Road Price

वही Tiago EV की दिल्ली की On Road Price निचे टेबल में बताये हुए है। जो विभिन्न शहरों तथा डीलर्स के हिसाब से चेंज हो सकते है।

Tata Tiago VariantXE (MR)XT(MR)XT (LR)XZ+ (LR)XZ+ Tech Lux (LR)
Delhi8.85 Lakh9.47 Lakh10.4 Lakh11.85 Lakh12.38 Lakh

ऊपर बताई गयी टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार की प्राइस सिर्फ शुरूवात के 10,000 ग्राहकों के लिए है एप्लीकेबल है। बाद में यह प्राइस चेंज भी हो सकती है।

और जानें : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

Tata Tiago EV Review by My Market Guru

जिस प्राइस में यह कार आयी है वह वास्तव में एकदम अमेजिंग है क्यूंकि इस प्राइस में यह कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने के साथ सभी एडवांस्ड फीचर्स से लेस्स है। खासकर इस प्राइस में इस कार के Infotainment तथा Safety फीचर्स एकदम ही अमेजिंग है। परन्तु इस कार की बैटरी तथा परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन की बात करे तो वह बजट फ्रेंडली होने के कारन थोड़ा सा मध्यम (Medium) है। फिर भी इस किमंत में यह कार एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार ऑप्शन है।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार से जुड़े सवालों के जवाब

Tata Tiago EV की On Road Price क्या है?

Tiago EV की दिल्ली की On Road Price 8.85 लाख से शुरू होकर 12.38 लाख तक जाता है जो विभिन्न वैरियंट्स के साथ चेंज होता है।

Tata Tiago EV कार की mileage क्या है?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की माइलेज सबसे लोअर वैरियंट की 250Km/charge है वही हायर वैरियंट की milage 315Km/charge है।

क्या Tata Tiago EV कार में keyless entry है?

हाँ। टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार में की-लेस एंट्री फीचर दिया हुआ है।

क्या Tata Tiago EV कार में Automatic Transmission है?

हाँ। Tiago EV में Fully Automatic Drive Transmission दिया हुआ है।

क्या Tata Tiago EV कार में Sunroof है?

नहीं। Tata Tiago EV में sunroof की जगह normal dual coloured
contrast roof दिया हुआ है।

क्या Tata Tiago EV कार Cruise Control है?

हाँ। टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार में क्रूज कण्ट्रोल फीचर की सुविधा दी गयी है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *