भारत में लॉन्च हो चुकी अब तक की 10 Best Electric Cars
इस आर्टिकल में हम भारत में अभी तक लॉन्च हो चुकी बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों (Best Electric Cars in India) की डिटेल्स को जानेंगे जैसे की प्राइस, रेंज, बैटरी, टॉप स्पीड और कुछ फीचर्स वगेरे।
यह आर्टिकल हमारे नार्मल आर्टिकल की तुलना में थोड़ा हटके होगा। तो इस आर्टिकल जरूर से जरूर अंत तक देखे और अगर आपको यह सही जानकारी लग रही हो तो कृपया अपने दोस्तों तथा अन्य सम्बन्धियों को शेयर करे। जिससे हम इसी तरह के और कंटेंट आपके लिए लाते रहे।
भारत में लॉन्च हो चुकी बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें | Best Electric Cars in india
यहाँ पर हम भारत में लॉन्च हो चुकी इलेक्ट्रिक कारों का ही समावेश करेंगे, Upcoming Electric Cars के बारे में कोई भी चर्चा नहीं करेंगे।
सभी इलेक्ट्रिक कारों का विश्लेषण उनकी मुख्य कंपनी की केटेगरी में नंबर वाइज है। और अंत में सभी इलेक्ट्रिक कारों किमंत के हिसाब से ग्राफ़िक comparison भी है। तो आर्टिकल जरूर अंत तक देखे।
- Tata Electric Cars
- MG Electric Cars
- Hyundai Electric Cars
- Mahindra Electric Cars
- Kia Electric Car
- BMW Electric Cars
- Volvo Electric Cars
1. Tata Electric Cars
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की रेस में टाटा मोटर्स सबसे आगे है। टाटा लगातार नयी नयी इलेक्ट्रिक कार लांच कर रही है और वे भी अफोर्डेबल प्राइस में। भारत की अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी टाटा की Tata Tiago EV है, यही नहीं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी टाटा की Tata Nexon EV है।
टाटा ने अभी तक तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है।
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV यह भारत की अभी तक की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार ही जो बहुत ही शानदार फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक कार के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस निचे बताये हुये है।
- Price: 19.84 Lakh (Higher Variant)
- Range: 437 Km/Charge (ARAI Certified)
- Battery Capacity: 40.5 KWh
- Top Speed: 140 Km/h
- Acceleration (0-100 Kmph): 9 Seconds
- Torque: 250 Nm
- Boot Space: 350 Liter
और पढ़े : Tata Nexon EV all details in Hindi
Tata Tigor EV
Tata Tigor EV यह टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो की ज्यादा चर्चे में नहीं रही फिर भी इस कार के कुछ स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स इस कार को affordable electric car की सूचि में लाते है। जो की निचे बताये अनुशार है।
Price: 13.64 Lakh (Higher Variant)
Range: 306 Km/Charge (ARAI Certified)
Battery Capacity: 26 KWh
Top Speed: 80 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 5.7 Seconds
Torque: 170 Nm
Boot Space: 316 Liter
और पढ़े : Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी
Tata Tiago EV
फिर से टाटा की एक और इलेक्ट्रिक कार की तारीफ करने से नहीं रुकूंगा क्युकी टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार अभी तक की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी प्राइस 8.49 लाख से शुरू होती है। इस कार से जुडी कुछ टेक्निकल स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।
Price: 11.49 Lakh (Higher Variant)
Range: 315 Km/Charge (ARAI Certified)
Battery Capacity: 24 KWh
Top Speed: – Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 5.7 Seconds
Torque: 114 Nm
Boot Space: 240 Liter
और पढ़े : Tata Tiago EV All Detail
2. MG Electric Cars
टाटा मोटर के बाद MG मोटर्स की भी इलेक्ट्रिक कार काफी चर्चे में थी। MG ने अपना एक मॉडल MG ZS का इलेक्ट्रिक वैरियंट लांच किया था जो की टाटा नेक्सॉन की प्रतिध्वंदी है। दोनों ही कार के स्पेसिफिकेशन लगभग समान ही है।
MG ZS EV
MG ZS EV यह MG Motors की पहेली इलेक्ट्रिक कार है। जो की पावरफुल पावर तथा Smart UI के साथ भारत में लांच हुयी है। यह इलेक्ट्रिक कार की बैटरी ASIL-D, IP69K सेफ्टी रेटिंग तथा UL2580 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। जो की इसको ज्यादा टिकाऊ (Durable) तथा ख़राब Weather Condition में सेफ होने का विश्वास दिलाती है।इस कार से जुडी अन्य टेक्निकल स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।
Price: 25.88 Lakh (Higher Variant)
Range: 461 Km/Charge
Battery Capacity: 50.3 KWh
Top Speed: – 140 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 8.5 Seconds
Torque: 280 Nm
Boot Space: 470 Liter
और पढ़े : New MG ZS EV Car Full Detail
3. Hyundai Electric Cars
अभी तक हुंडई ने अपनी सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार लांच की है जो की निचे बताये अनुशार है।
Hyundai Kona
हुंडई ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार hyundai kona को काफी शानदार फीचर्स के साथ लांच किया है। इस कार को दो वैरिएंट्स में लांच किया गया है। Kona Electric Premium तथा Kona Electric Premium Dual Tone है। इस इलेक्ट्रिक कार की Exterior तथा interior डिज़ाइन काफी तगड़ी है। वही इस कार के स्पेसिफिकेशन भी अन्य कारों की तुलना में बढ़िया है जो की निचे बताये अनुशार है।
Price: 24.02 Lakh (Higher Variant)
Range: 452 Km/Charge
Battery Capacity: 39.2 KWh
Top Speed: – 155 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 9.7 Seconds
Torque: 395 Nm
Boot Space: 332 Liter
और पढ़े : Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी
4. Mahindra Electric Cars
महिंद्रा ने भी अभी हाल में अपनी all and new इलेक्ट्रिक कार Mahindra SUV 400 लांच किया है जिसके डिटेल्स तथा स्पेसिफिकेशन निचे बताये अनुशार है।
Mahindra XUV 400
महिंद्रा XUV 400 इलेक्ट्रिक कार को भारत में बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कार की रेस में उतारा गया है जो की सीधे तौर पर Tata Nexon EV को टक्कर देने मार्केट में उतरी है। यह कार जिस प्राइस रेंज में आयी है उसमे इस कार की परफॉरमेंस तथा डिज़ाइन भारत में सबसे बेहतर है। इस कार की प्राइस अभी महिंद्रा ने डिस्क्लोज़ नहीं किया जो की जनुअरी 2023 में रिवील करेगी। इस कार से जुडी स्पेसिफिकेशन निचे बताये अनुशार है।
Price: – (Higher Variant)
Range: 456 Km/Charge
Battery Capacity: 39.8 KWh
Top Speed: – 160 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 8.3 Seconds
Torque: 310 Nm
Boot Space: 378 Liter
और पढ़े : Mahindra XUV 400 EV All Details
5. Kia Electric Car
Kia ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को भारत में लांच किया है जिसकी डिटेल निचे बताये अनुशार है।
Kia EV 6
Kia EV 6 यह इलेक्ट्रिक कार भारत में प्रीमियम रेंज की इलेक्ट्रिक कारों वाली केटेगरी में आती है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्सटेरियर लुक काफी तगड़ा है। वही इसकी बॉडी को aerodynamic design को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है।
यह इलेक्ट्रिक कार एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार है जिसकी बैटरी भी बड़ी है साथ ही साथ अन्य परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन एकदम अव्वल है। इस कार से जुडी प्राइस तथा अन्य टेक्निकल स्पेसिफिकेशन निचे बताये अनुशार है।
Price: – 65 Lakh (Higher Variant)
Range: 528 Km/Charge
Battery Capacity: 77.4 KWh
Top Speed: – 250 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 5.2 Seconds
Torque: 605 Nm
Boot Space: 520 Liter
और पढ़े : Kia EV6 की सम्पूर्ण जानकारी
6. BMW Electric Cars
इलेक्ट्रिक कारों की रेस में सभी कंपनियों ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी थी ऐसे में लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार मनुफैक्चर कंपनी BMW कैसे पीछे रहने वाली थी। BMW ने भी अपने दो इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच किया है। जो की निचे बताये अनुशार है।
BMW i4
BMW i4 Electric Car यह एक प्रकार के सेडान (Sedan) कार है। जो की फुल्ली इलेक्ट्रिक, अच्छी एयरोडायनामिक डिज़ाइन तथा लॉन्ग रेंज के साथ भारत में लांच हुयी है। इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़े अन्य स्पेसिफिकेशन निचे बताये अनुशार है।
Price: – 69.90 Lakh (Higher Variant)
Range: 590 Km/Charge
Battery Capacity: 83.9 KWh
Top Speed: – 190 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 5.7 Seconds
Torque: – Nm
Boot Space: 1290 Liter
और पढ़े : [Luxury] BMW i4 Electric Car all details
BMW iX Electric
BMW iX इलेक्ट्रिक कार BMW की तरफ से आने वाली पहेली SUV इलेक्ट्रिक कार थी जिसका मॉडल नाम iX xDrive40 है। इस इलेक्ट्रिक कार की डिज़ाइन तथा फीचर्स बहुत ही शानदार है। इस कार की प्राइस तथा अन्य स्पेसिफिकेशन निचे बताये अनुशार है।
Price: – 1.16 करोड़ (Higher Variant)
Range: 425 Km/Charge
Battery Capacity: 76.6 KWh
Top Speed: – 200 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 6.1 Seconds
Torque: – 630 Nm
Boot Space: 500 Liter
और पढ़े : BMW iX Electric All Details
7. Volvo Electric Cars
Volvo ने भी भारत में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है जिसकी डिटेल्स निचे बताये अनुशार है।
Volvo XC40 Recharge
भारत में वॉल्वो की पहेली इलेक्ट्रिक कार का मॉडल नाम XC40 Recharge है। यह इलेक्ट्रिक कार एक कॉम्पैक्ट SUV डिज़ाइन के साथ बहुत सरे स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच हुयी है।
Price: – 55.90 Lakh (Higher Variant)
Range: 418 Km/Charge
Battery Capacity: 78 KWh
Top Speed: – 180 Km/h
Acceleration (0-100 Kmph): 4.9 Seconds
Torque: – 660 Nm
Boot Space: 419 Liter
और पढ़े : वॉल्वो XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी