|

Tata Nexon EV की प्रतीक्षा अवधि 3 हफ़्तों से बढ़कर हुयी और ज्यादा, पढ़े पूरी जानकारी

nexon ev
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

डीलर की जानकारी के अनुसार, Nexon ev के हर मॉडल के लिए गाड़ी की डिलीवरी का समय बढ़कर 3-4 सप्ताह से 6-8 सप्ताह हो गया है। क्योंकि टाटा मोटर्स Top spec varients को प्राथमिकता देती है, इसलिए Creative+ MR और Fearless में सबसे ज्यादा समय लग सकता है, बाकी जो मुख्य शहर है वैसे शहरों में लगभग 10 सप्ताह में Deliver हो जाने की संभावना है।

Tata Nexon ev Facelift 2023 के कितनी हैं रेंज

Tata Nexon EV की ड्राइविंग रेंज यानि माइलेज को भी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाया गया है. कंपनी इसमें मिड रेंज (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है, जो सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक की रेंज देती है. वहीं, लॉन्ग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक की रेंज देता है

यह भी पढ़े:- Tata Upcoming Electric Cars in 2023 | Tata Punch EV

Tata Nexon EV मे क्या मिला नया ?

कंपनी ने Tata Nexon EV फेसलिफ्ट में सबसे बढ़िया फीचर दिया है वो है व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग. यानी कि आप अपने व्हीकल से दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी चार्जिंग कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग्स मैं और प्वाइंट सीट बेल्ट भी दिया है.

Tata Nexon Ev वेरियंट की कीमत क्या है

Nexon EV का प्राइस को दो segment में रखा गया है. मध्यम रेंज (MR) में कार का प्राइस 14.74 लाख रुपए से शुरू होकर 17.84 लाख रुपए तक है. वहीं, लॉन्ग रेंज (LR)में प्राइस 18.19 लाख रुपए से 19.94 लाख रुपए के बीच है.

Tata Nexon EV Varients और उसका रंग

Tata Nexon Ev को 6 वेरिएंट मे उतारे गए हैं, पहला Creative+, fearless, fearless+, fearless+s, empowered, empowered+ शामिल हैं

टाटा Nexon EV तीन मुख्य varients में आता है, और हर एक में कम से कम एक अलग रंग होता है। बेस क्रिएटिव लाइन Pristine White, Daytona Grey और Flame Red में उपलब्ध है, और इसका विशेष रंग Creative Ocean कहलाता है।

महत्वपूर्ण बात है कि सभी रंग विकल्पों के साथ एक सफेद Sunroof होती है। MR Fearless ट्रिम लाइन Pristine White, Daytona Grey और Flame Red में उपलब्ध है, और इसका विशिष्ट रंग Fearless Purple कहलाता है। सभी रंग मे black Sunroof के साथ मिल सकता हैं।

और पढ़े: Honda ने सूटकेस डिज़ाइन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, वजन में सूटकेस से भी हल्का, 19Km की रेंज

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *