Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, वैरिएंट्स, कलर, रेंज, टॉप स्पीड तथा फीचर्स

Electron Electric Scooter
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Electron Pro, Electron Pro-X और Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड, वैरिएंट्स, कलर, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, टेस्ट ड्राइव कैसे बुकिंग करे, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Electron Pro, Electron Pro-X and Electron Pro Max Electric Scooter Price 2022, Range, Top Speed, Varients, Colour, Mileage, How to book online test drive, How to book vehicle online, Features and Details in Hindi )

दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोगो के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग बढ़ती ही जा रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग अधिक से अधिक बढे इसके लिए सरकार के द्वारा बहुत-से प्रयास किये जा रहे है जैसे की बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लायी गयी है, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी तथा टैक्स में छूट दिया जा रहा है।

इसलिए भविष्य को देखते हुए बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान हैदराबाद की Electron Motor कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

Electron Pro Max Electric Scooter

तो आईये इस आर्टिकल में Electron Motors कंपनी की Electron Pro, Electron Pro-X और Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर तीनो वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा पूरी डिटेल्स विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC) तथा टॉर्क क्या होता है।

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स | Electron Electric Scooter Details

इलेक्ट्रान इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शानदार दिखाई देता है तथा लोगो को काफी आकर्षित करता है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। तीनो वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर में Mid-Drive मोटर का उपयोग किया गया है।

Electron Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का पीक पावर 7 kW है तथा Electron Pro-X तथा Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर का पीक पावर 9.6 kWh है।

यह स्कूटर की तीनो वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

Electron Pro Electric Scooter

Electron Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल बैटरी होती है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 2.7 kWh होती है। तथा Electron Pro-X और Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी पैक होता है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 5.4 kWh होती है। यह स्कूटर में रिमूवल बैटरी लगी होती है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग मात्र 499 रुपये देकर कर सकता है। जो कि रिफंडेबल है। मतलब की बुकिंग कैंसल करने के बाद कंपनी के द्वारा पुरे 499 रुपये लौटा दिए जायेंगे।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी तथा व्हीकल पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.electronmotor.com/ पर जाकर कर सकते है।

यह भी पढ़े : Bounce infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरी जानकारी

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की वैरिएंट्स | Electron Electric Scooter Varients

Electron Motors कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। तीनो वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनो वैरिएंट्स के नाम निम्नलिखित है।

  • Electron Pro
  • Electron Pro-X
  • Electron Pro Max

यह भी देखे : भारत में आ गयी 236 किलोमीटर रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए पूरी डिटेल्स

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन | Electron Electric Scooter Specification

Electron ProElectron Pro-XElectron Pro Max
FuelElectricElectricElectric
Body TypeElectric ScooterElectric ScooterElectric Scooter
Motor TypeMid-drive MotorMid-drive MotorMid-drive Motor
Peak Power7 kW9.6 kWh9.6 kWh
Top Speed90+ km/hour100+ km/hour100+ km/hour
Range100+ km200+ km200+ km
Battery TypeLithium-ionLithium-ionLithium-ion
Battery Capacity2.7 kWh5.4 kWh ( 2.7×2)5.4 kWh ( 2.7×2)
Acceleration3.5 seconds (0-40 kmph)2.5 seconds (0-40 kmph)2.5 seconds (0-40 kmph)
Braking SystemCBS ( Combined Abraking System )CBS ( Combined Abraking System )ABS ( Anti Skid Braking System )
Gear Shift PatternAutomaticAutomaticAutomatic
Start SystemSelf start / Push Button StartSelf start / Push Button StartSelf start / Push Button Start
Battery Warranty3 Year3 Year3 Year
Vehicle Warranty3 Year3 Year3 Year
Specification

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स | Electron Electric Scooter Features

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज की जगह काफी ज्यादा है जिसमे हम आसानी से फुल साइज का हेलमेट रख सकते है साथ ही साथ दूसरे सामान भी रख सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी लाइट LED की लगी हुई है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ स्टार्ट तथा पुश बटन स्टार्ट की सुविधा दी गयी है।
  • इलेक्ट्रान मोटर्स कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी तथा व्हीकल पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक तथा डिजाईन दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अलग है जो की लोगो को काफी आकर्षित करती है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवल बैटरी लगी होती है जिसे आसानी से निकाल कर चार्ज कर सकते है।
Electron Electric Scooter

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाले टैक्स में छूट की जानकारी

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर का कलर | Electron Electric Scooter Colour

Electron Motors कंपनी के द्वारा तीनो वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। सभी कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगो को काफी आकर्षित करती है।

कंपनी ने जो- जो कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है वो सभी कलर लोगो का मनपसंदीदा कलर है। सभी कलर के नाम निम्नलिखित है।

  • White ( सफेद)
  • Red ( लाल )
  • Grey ( ग्रे )
  • Blue ( ब्लू )
  • Black ( काला )
  • Silver ( सिल्वर )
Electron Pro-X Electric Scooter

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड | Electron Electric Scooter Top Speed

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो टॉप स्पीड की बात करे तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड निम्नानुसार है।

  • Electron Pro वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • Electron Pro-X वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • Electron Pro Max वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी क्या है ? जानिए पूरी डिटेल्स

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज | Electron Electric Scooter Mileage

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज की बात करे तो Electron Pro वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है।

Electron Pro-X तथा Electron Pro Max वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 से अधिक किलोमीटर का माइलेज देती है।

Electron Pro-X Electric Scooter Price

Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस | Electron Electric Scooter Price

Electron Motors कंपनी के द्वारा Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी वैरिएंट्स की स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस निम्नलिखित है।

Electron ProElectron Pro-XElectron Pro Max
एक्स-शोरूम प्राइस 1,19,980 रुपये1,59,997 रुपये1,79,990 रुपये
प्राइस

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग मात्र 499 रुपये देकर कर सकते है। जो की पूरी तरह से रिफंडेबल है मतलब की अगर किसी ग्राहक ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 रुपये देकर बुक कर लिया है परन्तु किसी कारणवश वह बुकिंग करने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं लेता है तथा बुकिंग को कैंसल करता है तो इलेक्ट्रान कंपनी के द्वारा ग्राहक को पुरे 499 रुपये लौटा दिए जायेंगे।

यह भी पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

Electron Electric Scooter Quick Details Story

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) Electron Pro Max इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का रेंज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 से अधिक किलोमीटर का रेंज देती है।

(2) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी कला उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

(3) Electron Pro-X इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(4) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस की शुरुआत कहा से होती है ?

यही इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस की शुरुआत 1,19,980 रुपये से 1,79,990 रुपये तक होती है।

(5) Electron इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेस्ट ड्राइव की सुविधा उपलब्ध है ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेस्ट ड्राइव की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *