|

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, माइलेज, फीचर्स, कलर, टॉप स्पीड

Hyundai Kona Electric car price
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, टॉप स्पीड, रेंज, कलर, रिव्यु, फीचर्स तथा डिटेल्स ( Hyundai Kona Electric Car Price 2022, Mileage, Specification, Top speed, Range, Colour, Review, Features and Details in hindi )

भारत देश में इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार ने भी धूम मचा रखा है। लोग इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार के तरफ भी अधिक आकर्षित हो रहे है।

Hyundai Kona Electric Car

इसलिए टाटा तथा अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियाँ अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान Hyundai Motors कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार का लॉन्च कर दिया है। जो की Tata Altroz तथा Tata Nexon को टक्कर दे रही है।

तो आईये दोस्तों इस आर्टिकल में हम Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, डिटेल्स तथा फीचर्स के बारे में जानेंगे।

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार डिटेल्स ( Details )

Hyundai Motors कंपनी के द्वारा Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार को काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार को Kona Electric Premium तथा Kona Electric Premium Dual Tone जैसे दो वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है।

दोनों वैरियंट्स में सभी फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन एक समान है। सिर्फ Kona Electric Premium Dual Tone इलेक्ट्रिक कार में एक्सटेरियर डिजाईन थोड़ा-सा अलग है।

Hyundai Electric Car

इस इलेक्ट्रिक कार में Lithium-ion Polymer प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में Permanent Magnet Synchronous Motor ( PMSM ) प्रकार का मोटर का उपयोग किया गया है। तथा मोटर पावर 100 kilowatt का है।

कंपनी के द्वारा Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर वारंटी 8 वर्ष तथा 1,60,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

कंपनी के द्वारा ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी गयी है। टेस्ट ड्राइव के लिए ग्राहक को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.hyundai.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करना होता है।

और पढ़े : Tata Altroz EV Car की फीचर्स समेत सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Exterior Design

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के द्वारा चार कलर में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट तथा LED टर्न सिग्नल लैम्प लगा हुआ है।

Hyundai Kona Price

यह इलेक्ट्रिक कार को फ्रंट से देखने पर कार का लुक काफी शानदार दिखता है। यह इलेक्ट्रिक कार के पीछे कार के एक साइड पर Kona लिखा हुआ आता है तथा दूसरे साइड पर Electric लिखा होता है तथा बीच में ग्रीन कलर की नंबर प्लेट लगी होती है। जो पीछे के लुक में काफी शानदार दिखाई देती है।

Interior Design

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर डिजाईन का लुक भी काफी शानदार दिखाई देता है। इस इलेक्ट्रिक कार में 5 लोगो को बैठने की जगह होती है।

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर एक टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा होता है, जिसके द्वारा मोबाइल फ़ोन कनेक्ट कर सकते है, रेडियो से न्यूज़ तथा गाना सुन सकते है, मीडिया से गाना सुन सकते है। उसी डिस्प्ले की मदद से दिनांक तथा समय को भी देख सकते है।

Kona Electric Car

इस इलेक्ट्रिक कार में Leather की सभी सीट लगी हुई है। इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जिसके द्वारा ड्राइवर तथा पैसेंजर अपने मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर ड्राइवर तथा पैसेंजर सभी के लिए सीट बेल्ट की सुविधा उपलब्ध होती है। इस कार में सभी पेडल मेटल के लगे हुए है।

इस इलेक्ट्रिक कार में एयर कंडीशनर के लिए दो तरह के विकल्प दिए गए है। जिसमे पहला विकल्प यह है की सभी लोग AC की हवा ले सकते है। तथा दूसरा विकल्प यह है कि सिर्फ और सिर्फ ड्राइवर AC की हवा ले सकता है। मतलब कि यदि पैसेंजर को AC की हवा से कोई प्रॉब्लम है, तो ड्राइवर खुद अकेले के लिए भी हवा ले सकता है।

अन्य पढ़े : New MG ZS EV Car की रेंज, प्राइस, स्पेसिफिकेशन तथा पूरी डिटेल्स

अगर आपके मन में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों का जवाब दे सके

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन ( Specification )

hyundai kona electric car details

(1) Engine and Transmission

Hyundai Kona Electric Car
Motor typePermanent Magnet Synchronous Motor ( PMSM )
Motor Power100 KW
Maximum Torque395 nm
Battery typeLithium-ion Polymer
Battery Voltage327 V
Battery Capacity39.2 kWh
Battery warranty8 Year or 1,60,000 km ( Which Ever Earlier)
TransmissionSingle Speed Reduction Gear ( Automatic )
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Hyundai Kona Electric Car
FuelElectric
Top Speed155 km/hour
Range452 km/charge
Acceleration (0-100 km/h)9.7 seconds
Fuel and Performance

(3) Charging

Hyundai Kona Electric Car
AC Charging (0-100%)6 hour 10 minutes ( Approx.)
DC Chraging (0-80%)57 minutes (Approx.)
Charging

(4) Suspension

Hyundai Kona Electric Car
Body typeSUV Electric Car
Front Side SuspensionMcpherson Strut Type
Rear Side SuspensionMulti-link
Suspension

(5) Dimension and Weights

Hyundai Kona Electric Car
Length4180 mm
Width1800 mm
Height1570 mm
Wheelbase2600 mm
Seating Capacity5
No. of doors5
Boot Space ( Litres )332 Litre
Dimensions and Weights

(6) Wheels, Tyres and Brake

Hyundai Kona Electric Car
Tyre typeAlloy
Tyre SizeFront : 215/55 R17
Rear : 215/55 R17
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDisc.
Emergency Spare typeT135/80 D17
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Hyundai Kona Electric Car
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

और पढ़े : Tata Nexon EV XZ+ कार की प्राइस 2022 तथा फीचर्स समेत सभी जानकारी

अगर आपको स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो , तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार फीचर्स ( Features )

Hyundai Kona Electric Car Mileage

(1) Safety Features

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 6 एयर बैग की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर तथा कार के पीछे कैमरा लगा होता है जिसके द्वारा ड्राइवर आसानी से कार को रिवर्स कर सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार ऑटोमैटिक हेड लैंप लगा हुआ है। जिससे जब जरुरत होगी तब हेड लैंप ऑटोमैटिक चालू हो जायेगा।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 4 डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है। ‘
  • इस इलेक्ट्रिक कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया हुआ है यदि ड्राइवर तथा पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं लगाते है तो कार में से रिमाइंडर की आवाज आने लगती है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में हाई स्पीड अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि ड्राइवर ज्यादा स्पीड में गाडी चलाएगा तो हाई स्पीड अलर्ट की आवाज आने लगेगी।

(2) Exterior Features

  • इस इलेक्ट्रिक कार में LED हेडलाइट तथा LED टेल लाइट लगी हुई है। तथा हेड लाइट में ऑटोमैटिक हेड लैंप लगा हुआ जब जरुरत होगी तब हेड लैंप आटोमेटिक चालू हो जायेगा।
  • इस इलेक्ट्रिक कार के दरवाजे के बाहर मिरर तथा हैंडल पर LED टेल लैंप लगा हुआ है। जो की काफी शानदार लुक देता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार के दोनों मिरर पर टर्न इंडिकेटर लगा हुआ होता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में Sporty Roof Rails लगा होता है।

(3) Interior Features

  • इस इलेक्ट्रिक कार की सभी सीट Leather की है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में Digital Instrument Cluster की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में मेटल के पेडल लगे हुए है।

(4) Seating Features

  • इस इलेक्ट्रिक कार की सीट के पीछे पॉकेट की सुविधा दिया गया है जिसमे कुछ छोटे सामान रखा जा सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार आगे की सीट स्लाइडिंग वाली है अपने हेडरेस्ट के अनुसार सीट को एडजस्ट कर सकते है।

और पढ़े : Pravaig Extinction MK 1 इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी

(5) Infotainment & Connectivity

  • इस इलेक्ट्रिक कार में Apple स्मार्टफोन तथा Android स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल पर बात कर सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट में स्पीकर तथा रियर में भी स्पीकर दोनों जगह स्पीकर लगे होते है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 17.77 cm की टचस्क्रीन वाली डिस्प्ले लगी हुई है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में ब्लूटूथ कनेक्ट करने की सुविधा दी गयी है।

(6) Comfort & Convenience

  • इस इलेक्ट्रिक कार में Eco, Eco+ , Comfort तथा Sports जैसे चार मोड दिए गए है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस फ़ोन चार्जर की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में USB चार्जर की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार टॉप स्पीड ( Top Speed )

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड देखे तो यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो कि अन्य इलेक्ट्रिक कार की तुलना में अधिक है।

और पढ़े : BMW i4 Electric Car की रेंज, स्पीड, प्राइस, डिज़ाइन, समेत जाने सभी खास फीचर्स

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार माइलेज ( Mileage )

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर का माइलेज देती है। मतलब की एक बार फुल चार्ज करने के बाद 452 किलोमीटर का यह इलेक्ट्रिक कार आसानी से चलाया जा सकता है।

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार कलर ( Colour )

Hyundai Motors कंपनी के द्वारा Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार को चार कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी के द्वारा ग्राहकों को चार कलर पसंद करने का विकल्प दिया गया है। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Phantom Black
  • Polar White with phantom black roof
  • Typhoon Silver
  • Polar White
Hyundai Kona Electric

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस ( Price )

Hyundai Motors कंपनी के द्वारा Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार के दोनों वैरियंट्स के इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस निम्नानुसार तय किया गया है।

Kona Electric PremiumKona Electric Automatic Premium dual tone
चंडीगढ़23.84 लाख24.02 लाख
हरियाणा23.84 लाख24.02 लाख
कर्नाटक23.84 लाख24.02 लाख
महाराष्ट्र23.84 लाख24.02 लाख
नई दिल्ली23.84 लाख24.02 लाख
तमिलनाडु23.84 लाख24.02 लाख
तेलंगाना23.84 लाख24.02 लाख
उत्तर प्रदेश23.84 लाख24.02 लाख
कोलकता23.84 लाख24.02 लाख
Price

Hyundai Motors कंपनी के द्वारा टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी गयी है जिसे ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hyundai.com/ पर जाकर बुकिंग कर सकते है।

अन्य पढ़े : Kia EV6 की सम्पूर्ण जानकारी तथा जाने सभी ख़ास फीचर्स

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्दियो को जरूर शेयर करे। जिससे यदि आपके दोस्त तथा सगे-सम्बन्दित लोग यह इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हो तो उन्हें इस इलेक्ट्रिक कार से संबंधित जानकारी प्राप्त हो। आपके मन में इस इलेक्ट्रिक कार से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों के जवाब दे सके।

FAQs

(1) Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

इस इलेक्ट्रिक कार लिथियम-आयन पॉलीमर प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

(3) Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के द्वारा कितने कलर में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के द्वारा चार कलर में लॉन्च किया गया है।

(4) Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की रेंज कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक कार की रेंज 452 किलोमीटर प्रति चार्ज है।

(5) इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कैसे करे ?

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hyundai.com/ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करना होता है।

(6) Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग भी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर कार ऑनलाइन बुकिंग करना होता है।

अन्य पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *