|

Kia EV6 की सम्पूर्ण जानकारी | Kia EV6 Price, Range, Top Speed

Kia EV6

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, स्पेसिफिकेशन, रेंज, बैटरी डिटेल्स, इंटीरियर डिज़ाइन, एक्सटेरियर डिज़ाइन, वारंटी डिटेल्स (Kia EV6 Price, Specification, Range, Battery Details, Interior Design, Exterior Design, Warranty Details.)

भारत में टाटा, हुंडई, MG जैसे बड़ी बड़ी इलेक्ट्रिक SUV कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को टक्कर देने एक और कंपनी Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Car की बुकिंग 26 मई से शुरू होने जा रही है।

Kia की तरफ से आने वाली यह उनकी पहेली इलेक्ट्रिक कार होगी जो पहले ही साउथ कोरिया में आ गयी थी। यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में तो बहुत प्रीमियम लगती है। साथ ही साथ इसमें सायद बहुत से फ्यूचरिस्टिक ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे जोकि इस एक एक्स्ट्रा प्रीमियम कार बनाएंगे।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 से जुडी सभी जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे। जैसे की इस कार की रेंज क्या है, कौन कौन से स्पेसिफिकेशन के साथ आ रही है, टॉप स्पीड क्या होगी, एक्स्ट्रा फीचर्स क्या होंगे, और इस कार की प्राइस क्या होगी। तो चलिए स्टार्ट करते है।

Kia EV6 स्पेसिफिकेशन (Specification)

भारत में यह इलेक्ट्रिक कार दो मॉडल में लांच हो सकती है जो की GT RWD तथा GT AWD है। किआ ईवी 6 के स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में बताये हुए है। ध्यान रखे की ये सभी संभावित स्पेसिफिकेशन है।

Kia-ev6-front-viev

1. Dimensions

Length4620mm
Height1520mm
Width1860mm
Ground Clearance153mm
Wheelbase2855mm
Gross vehicle Weight Rating2520Kg (AWD)

और पढ़े : Tata Altroz EV कार सम्पूर्ण जानकारी

2. Battery Capacity

Kia EV6 के दोनों ही मॉडल्स में 58KWh तथा 77.4 KWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जयेगा।

3. Charging Details

Charger TypeLong Range (77.4KWh)Standard Range (58KWh)
350 kW (Fast Charger)10-80% in 18 Minutes10-80% in 18 Minutes
50kW (DC Charger)10-80% in 73 Minutes10-80% in 63 Minutes

4. Motor Power, Acceleration तथा Torque

Kia EV6 के 58KWh बैटरी कैपेसिटी वाले RWD वैरिएंट में 170hp की सिंगल मोटर तथा AWD वैरियंट में 235hp की ड्यूल मोटर सेटअप है। वही इसके 77.4KWh बैटरी कैपेसिटी वाले RWD वैरिएंट में 229hp की सिंगल मोटर तथा AWD वैरियंट में 325hp की ड्यूल मोटर सेटअप है।

Kia EV6 में 740Nm की टार्क देखने को मिलती है। वही यह कार 0 से 100 Kmph की स्पीड सिर्फ 4.6 सेकण्ड्स में पकड़ लेती है।

5. Range तथा Top Speed

Kia EV6 की रेंज उसके सभी वैरियंट के हिसाब से बदलती रहती है। इस कार की मैक्सिमम रेंज 528 माइल्स मतलब 528 KM/Charge की है। वही Kia EV6 की टॉप स्पीड 260Kmph है।

और पढ़े: Pravaig Extinction MK 1 कार की सम्पूर्ण जानकारी

6. Driving Modes

Kia EV6 में Normal, Eco, तथा Sports ड्राइविंग मोड्स आते है।

7. Connectivity

Kia EV6 में ब्लूटूथ तथा वायरलेस हॉटस्पॉट की कनेक्टिविटी दी गे है।

Kia EV6 Exterior Design (किआ इवी6 एक्सटेरियर डिज़ाइन)

इस इलेक्ट्रिक कार की एक्सटेरियर डिज़ाइन की बात करे तो इसका एक्सटेरियर लुक वास्तव में काफी तगड़ा लगता है। इसमें आगे की तरफ फ़्रंट ग्रिल, हेडलैम्प्स, तथा किआ का लोगो देखने को मिलता है।

वही साइड्स में एरोड्यानेमिक डिज़ाइन वाले एजेस, साइड मिरर, फ्लश बॉडी कलर हैंडल्स तथा ग्लॉसी ब्लैक विंडो देखने को मिल सकती है। साथ ही साथ स्पोर्ट्स अलॉय व्हील देखने को मिलता है।

kia ev6 back view
Source: ezoomed.com

वही पीछे की तरफ बड़ी स्मार्ट टैल लाइट्स, तथा फिरसे किआ का लोगो देखने को मिलता है। यह कार की पीछे की डिज़ाइन काफी इम्प्रेससिवे है खास कर उसके डिग्गी के ऊपर का उठा हुआ भाग जो की इस गाड़ी में चार चाँद लगाता है।

और पढ़े : New MG ZS EV कार की सम्पूर्ण जानकारी

Kia EV6 Interior Design (किआ ईवी6 इंटीरियर डिज़ाइन)

इस कार के इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो इंटीरियर डिज़ाइन भी बहुत अच्छा है। इसमें Ventilated सीट्स आती है। आगे की तरफ 12.3 इंच की Dual Curved Panoramic डिस्प्ले आती है जो नेविगेशन, एंटरटेनमेंट तथा अन्य फीचर्स के लिए बहुत उपयोगी है।

इसमें सेंट्रल कंसोल दिया है जिसपर आप बॉटल्स तथा अन्य सामग्री भी रख सकते हो साथ में यह सेंट्रल कंसोल वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी रखता है। स्टीयरिंग की डिज़ाइन भी काफी इम्प्रेससिवे है जो बहुत सरे बटन्स के साथ लेस्स है। ड्राइव मोड का बटन भी स्टेयरिंग पर लगा है।

यह कार में काफी कम्फर्टेबले सीट्स देखने को मिलती है। इसमें 4 से 5 लोगो की बैठने की सुविधा है। वेंटिलेशन के लिए भी बहुत सारी सुविधाएं दी हुयी है इस कार में।

Kia EV6 Safety Features (किआ ईवी6 के सेफ्टी फीचर्स)

इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स आते है। सभी फीचर्स को हमने निचे लिस्ट आउट किया है।

  • Forward Collision-Avoidance Assist
  • Blind Spot Monitor
  • Rear cross traffic collision avoidance
  • Lane keep assist
  • Machine learning-based cruise control
  • Surround view monitor and parking collision avoidance system.
  • Front and side airbags
  • Traction control system
  • Electronic stability control
  • Vehicle stability management
  • Hill start assist control

Kia EV6 Price (किआ इवी6 की प्राइस)

भारत में Kia EV6 की Expected Ex-Showroom प्राइस 65 से 70 लाख तक हो सकती है। इस कार की बुकिंग भारत में 26 मई से शुरू हो रही है। इसे बुक करने के लिए आप Kia की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kia.com/in/our-vehicles/ev6/showroom.html पर जाकर बुक कर सकते है।

और पढ़े : Tata Nexon EV XZ+ कार की सम्पूर्ण जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *