Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस, टॉप स्पीड, रेंज, वैरिएंट्स, कलर तथा डिटेल्स

Odysee Racer electric Scooter
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरिएंट्स, कलर, रेंज, स्पेसिफिकेशन, टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Odysse Racer Electric Scooter Price, Mileage, Top Speed, Variants, Colour, Range, How to book online test drive, Specification, Features and Details in Hindi )

पिछले कुछ वर्षो से इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तथा भारत देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा माँग बढ़ी है।

इसलिए बहुत सी कंपनी नए-नए मॉडल की इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है।

Odysse Racer Lite Electric Scooter

इसी दरमियान Odysse कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Racer को काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है।

तो आईये इस आर्टिकल में Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरिएंट्स, कलर, रेंज, स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

Odysse कंपनी के द्वारा Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

दोनों वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पावर 1200 वाट तथा पीक पावर 1500 वाट का है।

Odysse Racer

Racer वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर में Maintenance Free बैटरी का उपयोग किया गया है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 28 AH की है। यह वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

Racer Lite वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसकी बैटरी कैपेसिटी 1.44 KW की है। यह वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है।

दोनों वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर में वोल्टेज 72 वोल्ट का है तथा टार्क 27 NM का है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 kg की है। तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी लाइट LED की लगी हुई है।

और पढ़े : जानिए भारत की 8 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट्स ( Variants )

Odysse कंपनी के द्वारा Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों वैरिएंट्स के नाम निम्नानुसार है।

  • Odysse Racer Electric Scooter
  • Odysse Racer Lite Electric Scooter

यह भी पढ़े : Evtric Ride इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस तथा सम्पूर्ण डिटेल्स

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

Odysee Racer electric Scooter

(1) Engine and Transmission

Racer ScooterRacer Lite Scooter
Motor TypeBLDC MotorBLDC Motor
Motor Power1200 Watt1200 Watt
Peak Power1500 Watt1500 Watt
Battery TypeMaintenance Free Battery 12VLithium-ion
Battery Capacity28 Ah1.44 KW
TransmissionFront Drive & ReverseFront Drive & Reverse
Torque27 NM27 NM
Voltage72 Volts72 Volts
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Racer ScooterRacer Lite Scooter
FuelElectricElectric
Top Speed45 km/hour45 km/hour
Range70 km/charge70 km/charge
Loading Capacity150 kg150 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

Racer ScooterRacer Lite Scooter
Charging Time5 Hour3.5 Hour
Charging

(4) Suspension

Racer ScooterRacer Lite Scooter
Body typeElectric ScooterElectric Scooter
Front Side SuspensionTelescopicTelescopic
Rear Side SuspensionBoth Side Spring Loaded hydraulicBoth Side Spring Loaded hydraulic
Suspension

(5) Dimensions and Weight

Racer ScooterRacer Lite Scooter
Length1890 mm1890 mm
Width710 mm710 mm
Height1130 mm1130 mm
Seat Height810 mm810 mm
Wheelbase1320 mm1320 mm
Ground Clearance175 mm175 mm
Kerb weight107 kg107 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Racer ScooterRacer Lite Scooter
Wheel typeAlloyAlloy
Tyre typeTubelessTubeless
Tyre SizeFront : 90/90-12
Rear : 90/90-12
Front : 90/90-12
Rear : 90/90-12
Front BrakeDisc. BrakeDisc. Brake
Rear BrakeDrum. BrakeDrum. Brake
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Racer ScooterRacer Lite Scooter
HeadlightLEDLED
Tail LightLEDLED
Turn Signal LampLEDLED
Electricals

यह भी पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पॉइन्ट दिया गया है। जिसके द्वारा ग्राहक आसानी से मोबाइल को चार्ज कर सकता है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में छोटे सामान रखने के लिए फ्रंट में पॉकेट दिया गया है जिसमे ग्राहक अपना छोटे सामान जैसे की बोतल, कागज वगेरे रख सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टाइलिश फ्रंट लैंप लगा हुआ है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक लगे हुए है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी की सुविधा उपलब्ध है जिससे ग्राहक कभी भी यह बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकता है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइव मोड की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti- Acceleration Lock की सुविधा उपलब्ध है।
Odysse Racer Electric Scooter

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलने वाली छूट की सम्पूर्ण जानकारी

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

Odysse कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोनों वैरियंट्स की स्कूटर को पाँच आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। जो की ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Carbon Black ( ब्लैक )
  • Coffee Brown ( कॉफी ब्राउन )
  • Glacier White ( सफेद )
  • Spartan Matte Red ( लाल )
  • Blue ( ब्लू )
Odysee Racer Scooter

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोनों वैरिएंट्स की स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो दोनों वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

यह भी पढ़े : Bounce infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरी जानकारी

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक व्हीकल लेता है तो माइलेज जरूर देखता है। क्युकी इलेक्ट्रिक व्हीकल में माइलेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर की दोनों वैरिएंट्स स्कूटर की माइलेज की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर का माइलेज देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 70 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Racer वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है तथा Racer Lite वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है।

और पढ़े : इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी

Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करे, तो Odysse कंपनी के द्वारा Racer वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 70,500 रुपये रखी गयी है।

Racer Lite वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 85,000 रुपये रखी हई है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग मात्र 2000 रुपये देकर कर सकते है।

Odysse Racer Electric Scooter Quick Details Story

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का रेंज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर का रेंज देती है।

(3) रेसर इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितने कलर में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के द्वारा 5 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है।

(4) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है या नहीं ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्थ है। कंपनी के द्वारा मोबाइल चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट लगाया गया है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *