|

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स तथा फीचर्स

Tata Tigor EV car
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Tata tigor इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, माइलेज, कलर, स्पेसिफिकेशन, रेंज, टॉप स्पीड, टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Tata tigor Electric Car Price, Mileage, Colour, Specification, Range, Top Speed, How to book online test drive, Features and Details in Hindi )

भारत देश में लोगो के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारत में धूम मचा दिया है। परन्तु बहुत-से लोग अलग-अलग इलेक्ट्रिक कार भी पसंद कर रहे है।

इसलिए बहुत-सी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार को भी काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर रहे है।

इसी दरमियान टाटा मोटर्स कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार को भी काफी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। टाटा कंपनी की यह दुसरी इलेक्ट्रिक कार है।

Tata Tigor EV

तो आईये इस आर्टिकल में टाटा तिगोर इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरियंट्स, स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जानेंगे।

और पढ़े : SBI बैंक की ओर से मिलने वाली SBI इलेक्ट्रिक कार लोन तथा ग्रीन कार लोन डिटेल्स

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार डिटेल्स ( Details )

टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार टाटा तिगोर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार यह सेडान ( Sedan ) कार है। यह इलेक्ट्रिक कार में Permanent Magnet Synchronous Motor का उपयोग किया गया है। तथा मोटर पावर 55 kW का है।

और पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

यह इलेक्ट्रिक कार में बैटरी की बात करे, तो कंपनी के द्वारा लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। तथा बैटरी कैपेसिटी 26 kWh की है।

Tata Tigor

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार की बैटरी तथा मोटर पर 8 वर्ष तथा 1,60,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 3 वर्ष तथा 1,25,000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पूरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.tigorev.tatamotors.com पर जाकर सिर्फ 21,000 रुपये में यह इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कर सकते है तथा ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की भी बुकिंग कर सकते है।

Interior :

यह इलेक्ट्रिक कार के अंदर का भाग काफी सुंदर तथा आकर्षक दिखाई देता है।

यह कार के अंदर ग्रे कलर की प्रीमियम लाइट लगी हुई है। तथा फुल फैब्रिक की प्रीमियम सीट भी लगी हुई है। जो देखने पर काफी आकर्षक दिखाई देती है तथा बैठने पर एकदम अलग फीलिंग आती है।

  • Tata Tigor Electric car
  • Tata Tigor
  • Tata Tigor

कार के अन्दर जो लैम्प लगे है उसे चालु करने पर ऐसा लगता है कि किसी थिएटर में बैठे है। इस प्रकार की फीलिंग आती है।

Exterior :

यह इलेक्ट्रिक कार की बाहर की डिजाईन तथा लुक लोगो को काफी आकर्षक बनाती है।

यह कार के आगे के भाग में टाटा का सिम्बोल होता है तथा उसके बाजू में पर EV लिखा होता है। जो दिखने में काफी अच्छा दिखता है।

यह भी पढ़े : जानिए New MG ZS EV Car की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार वैरिएंट्स ( Varients )

टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार को चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। चारो वैरिएंट्स के नाम निम्नानुसार है।

  • Tigor EV XE
  • Tigor EV XM
  • Tigor EV XZ+
  • Tigor EV XZ+ DT

और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलेगी छूट जानिये सम्पूर्ण डिटेल्स विस्तार से

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन ( Specification )

Tata Tigor EV car

(1) Engine and Transmission

Tata Tigor Electric Car
Motor TypePermanent Magnet Synchronous Motor
Motor Power55 kW
Battery TypeLithium-ion
Battery Capacity26 kWh
Torque170 nm
Max. Restart gradeability29 %
TransmissionAutomatic
Battery Warranty8 Years or 1,60,000 km ( Whichever is earlier )
Motor Warranty8 Years or 1,60,000 km ( Whichever is earlier )
Vehicle Warranty3 Years or 1,25,000 km ( Whichever is earlier )
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Tata Tigor Electric Car
FuelElectric
Top Speed80 kmph
Range306 km/charge
Acceleration ( 0-60 km/h )5.7 Seconds
Fuel and Performance

(3) Charging

Tata Tigor Electric Car
ChargerCCS2
Charging time ( 0-80 % )8 Hour 45 Minutes
Fast Charging time ( 25 kW DC Charger )65 Minutes
Charging

(4) Suspension

Tata Tigor Electric Car
Body typeElectric Car
Front SuspensionIndependent Macpherson Strut with coil Spring
Rear SuspensionTwist beam with dual path Strut
Suspension

(5) Dimensions and Weight

Tata Tigor Electric Car
Length3993 mm
Width1677 mm
Height1532 mm
Wheelbase2450 mm
Ground Clearance172 mm
Boot Space ( Litre )316 ( Litre )
Kerb weight1235 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Tata Tigor Electric Car
Wheel typeAlloy
Tyre typeTubeless
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDrum.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Tata Tigor Electric Car
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

यह भी पढ़े : जानिए टाटा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की पूरी डिटेल्स

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक कार की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक कार में Ziptron Technology का उपयोग किया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में टेम्परेचर कंट्रोल तथा रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में Harman Kardon साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार लेने पर टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा Tata Motors Z Connect App की सुविधा दी जाती है। जिसमे 30 से भी अधिक फीचर्स होते है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में Smart Regenerative Braking की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में रिमोट के द्वारा कार के दरवाजे को लॉक तथा अनलॉक कर सकते है। रिमोट के द्वारा कार की लाइट को चालू तथा बंद किया जा सकता है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में रिवर्स पार्क करने के लिए पीछे कैमरा की सुविधा दी गयी है जिसके द्वारा कार को आसानी से पार्क कर सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार में 17.78 cm की टचस्क्रीन दी गयी है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार कलर ( Colour )

टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार को दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। दोनों कलर में यह कार लोगो को काफी आकर्षित करती है। दोनों कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Daytona Grey
  • Signature Teal Blue
Tata Tigor car

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार टॉप स्पीड ( Top Speed )

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार प्राइस 2022, माइलेज, फीचर्स, कलर, टॉप स्पीड

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार माइलेज ( Mileage )

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की माइलेज ( रेंज ) की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 306 किलोमीटर का माइलेज ( रेंज ) देती है।

मतलब की यह इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 306 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक कार को नोर्मल चार्जर के द्वारा चार्ज करने पर 0-80 % चार्जिंग होने में 8 घंटे 45 मिनट का समय लगता है तथा DC चार्जर के द्वारा चार्ज करने पर 0-80 % चार्जिंग होने में 65 मिनट का समय लगता है।

टेस्ट ड्राइव की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ? ( How to book online test drive ? )

(1) सबसे पहले ग्राहक को टेस्ट ड्राइव की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://tigorev.tatamotors.com/ पर जाकर Test Drive पर क्लिक करे।

(2) Test Drive पर क्लिक करने के बाद ग्राहक को अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल तथा अपना शहर का नाम लिखे।

(3) शहर का नाम डालने के बाद उसमे एक सवाल पूछेगा की Want to book a test drive in 15 days? तो इसमें अगर आप 15 दिनों के अंदर टेस्ट ड्राइव की बुकिंग करना चाहते हो तो yes पर टिक करे।

(4) उसके बाद डीलरशिप का ऑप्शन आएगा उसमे से कोई एक डीलरशिप सेलेक्ट कर ले।

(5) सभी इंफोर्मशन डालने के बाद Capcha code डाले।

(6) Capcha Code डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।

(7) Submit बटन पर क्लिक करने के बाद Thank You का लिखा हुआ आ जायेगा तब टेस्ट ड्राइव की ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस पूरी हो जाएगी। प्रोसेस पूरी होने के बाद एक या दो दिनों में टाटा कंपनी के तरफ से कॉल आएगा। तब ग्राहक अपने समयानुसार टेस्ट ड्राइव के लिए बात कर सकते है।

और पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार प्राइस ( Price )

टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की सबसे लोअर वैरिएंट्स की कार की एक्स-शोरूम प्राइस 12.49 लाख तथा सबसे हायर वैरिएंट्स की कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.64 लाख रुपये है।

सभी वैरिएंट्स की कार की एक्स-शोरूम प्राइस निम्नानुसार है

Tigor EV XE12.49 लाख
Tigor EV XM12.99 लाख
Tigor EV XZ+13.49 लाख
Tigor EV XZ+ DT13.64 लाख
प्राइस

ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://tigorev.tatamotors.com/ पर जाकर सिर्फ 21,000 रुपये में यह इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कर सकते है तथा ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की भी बुकिंग कर सकते है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

Tata Tigor EV Quick Details Story

FAQs

(1) Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का माइलेज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 306 किलोमीटर का माइलेज देती है।

(2) यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कितने कलर में उपलब्ध है ?

यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में 2 कलर में उपलब्ध है।

(3) Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(4) Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार कितने सीटर की है ?

यह इलेक्ट्रिक कार 5 सीटर कार है।

(5) यह इलेक्ट्रिक कार में Boot Space कितने लीटर का है ?

यह इलेक्ट्रिक कार में Boot Space 316 लीटर का है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *